जिला चेंबर की मौजूदा कमेटी को अगले टर्म के लिए भी हरी झंडी

धनबाद: जिला चेंबर की आम सभा के पहले आम सहमति बनी. वर्तमान कमेटी को एक और मौका देने का निर्णय लिया गया. धनबाद क्लब में आयोजित गेट-टूगेदर में वर्तमान कमेटी के कार्यों को सभी ने सराहा और अगले टर्म के लिए उन्हें एक और मौका देने पर सहमति जतायी. हालांकि आज की बैठक अनाधिकारिक थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 9:44 AM
धनबाद: जिला चेंबर की आम सभा के पहले आम सहमति बनी. वर्तमान कमेटी को एक और मौका देने का निर्णय लिया गया. धनबाद क्लब में आयोजित गेट-टूगेदर में वर्तमान कमेटी के कार्यों को सभी ने सराहा और अगले टर्म के लिए उन्हें एक और मौका देने पर सहमति जतायी. हालांकि आज की बैठक अनाधिकारिक थी.

17 अगस्त को अग्रसेन भवन पुुराना बाजार में आयोजित आम सभा में इस फैसले पर मुहर लगायी जायेगी. इसके पूर्व जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व महासचिव चेतन गोयनका ने पिछले दो साल में किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जिला चेंबर ने टीम वर्क के साथ धनबाद में हवाई अड्डा की मांग को लेकर बैलगाड़ी जुलूस निकाला. जिला चेंबर की मांग पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने धनबाद में हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की.

बाजार फीस मामले में भी जिला चेंबर ने जोरदार पहल की. जिला चेंबर व वाणिज्यकर विभाग के संयुक्त प्रयास से जीएसटी पर लगातार कार्यशाला का आयोजन किया गया. धनबाद-चंद्रपुरा लाइन व झरिया मुद्दे पर जिला चेंबर लगातार आंदोलन कर रहा है. दो साल के कार्यकाल में नावागढ़ चेंबर, धैया चेंबर, खाद्यान्न व्यवसायी संघ व डीलर एसोसिएशन को जिला चेंबर से जोड़ा गया. राजगंज चेंबर के गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

जन सरोकार के तहत गरीबों के बीच कंबल बांटा गया. रांगाटांड़ में 56 दुकानों के विद्युत विच्छेद को जिला चेंबर की पहल पर पुन: जोड़ा गया. इसके अलावा बिजली व अन्य मुद्दे को लेकर जिला चेंबर ने आंदोलन चलाया. इधर, पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब व सचिव अजय नारायण लाल ने कहा कि यह अनाधिकारिक बैठक थी, लेकिन सभी ने एक स्वर से वर्तमान कमेटी को अगले टर्म के लिए हरी झंडी दे दी है. 17 अगस्त को आम सभा में इसपर मुहर लगायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version