बरवाअड्डा: सिटी एसपी के निर्देश पर अंकुरा गांव में छापामारी, नकली शराब लेकर जा रहा टेंपो जब्त, दो गिरफ्तार
बरवाअड्डा: सिटी एसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर बरवाअड्डा पुलिस ने रविवार की देर शाम छापेमारी कर ऊपर अंकुरा गांव से नकली विदेशी शराब लदा एक मालवाहक टेंपो काे जब्त कर लिया. इस दौरान दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया. टेंपों से 39 पेटी नकली शराब बरामद की गयी. सोमवार की दोपहर बरवाअड्डा थाना […]
बरवाअड्डा: सिटी एसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर बरवाअड्डा पुलिस ने रविवार की देर शाम छापेमारी कर ऊपर अंकुरा गांव से नकली विदेशी शराब लदा एक मालवाहक टेंपो काे जब्त कर लिया.
इस दौरान दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया. टेंपों से 39 पेटी नकली शराब बरामद की गयी. सोमवार की दोपहर बरवाअड्डा थाना में श्री पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टुंडी थाना क्षेत्र के कोल्हर मोड़ के समीप से एक बिना नंबर के टेंपो से नकली शराब मनियाडीह के रास्ते तोपचांची लायी जा रही है. इसके बाद थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर धंधेबाजों को पकड़ने का निर्देश दिया गया.
ऊपर अंकुरा गांव में जब उक्त टेंपों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने टेंपो चालक झरिया निवासी सनोज कुमार मंडल (21 वर्ष) खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौरान टेंपो का स्कॉर्ट कर रही बाइक (जेएच10बीएफ 1635) पर सवार कांकर छुरी निवासी दिवास टुडू (22 वर्ष) को भी पकड़ा गया. बताया जाता है कि नकली शराब का मुख्य कारोबारी करमाटांड़, मनियाडीह निवासी चंद्रदेव मंडल और झरिया का शिवाजी यादव है. उनके खिलाफ पूर्व से मामला दर्ज है. दोनों जेल भी जा चुके हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेज दिया है. वहीं दोनों धंधेबाजाें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.