धनबाद: लुबी सकरुलर रोड निवासी स्वरूप कुमार खवास को महिला थाना की पुलिस ने पकड़ कर धनबाद थाना के हवाले कर दिया. उसके खिलाफ महिला थाना में फरवरी को मामला दर्ज किया गया था. प्राथमिकी के अनुसार स्वरूप एक निजी कंपनी में इंश्योरेंस एजेंट के रूप में काम करता था. उसी कंपनी में तोपचांची की एक युवती भी काम करती थी.
दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली. स्वरूप ने युवती को चार सालों तक अपने साथ पत्नी के रूप में रखा और उसका यौन शोषण किया. उस दौरान दो बार स्वरूप ने महिला का गर्भपात भी करा दिया. महिला जब भी अपनी ससुराल जाने की बात कहती थी तो वह कोई न कोई बहाना बना टाल देता था. इसी तरह से चार साल बीत गये. पिछले साल स्वरूप ने अपनी जाति में एक युवती से शादी कर ली और उसे छोड़ दिया. इसी मामले को लेकर महिला ने उस पर प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया.
घंटे भर की नौटंकी के बाद हुई गिरफ्तारी : महिला थाना को सूचना मिली थी कि स्वरूप अपने घर में है. महिला पुलिस ने दल बल के साथ उसके घर पर छापामारी की. घर के लोगों ने पहले बताया कि स्वरूप नहीं है. उसके बाद पुलिस ने दबाव बढ़ाया तो बताया गया कि अभी वह शौच कर रहा है. लेकिन जब पुलिस घर के अंदर घुस कर उसे निकालने लगी, तब पूरे घर वालों ने विरोध शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस ने उसे घर से निकाला और अपने साथ ले गयी.