बीआइटी में तीन दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम शुरू

सिंदरी. बीआइटी सिंदरी के देशपांडे सभागार मे बीटेक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का तीन दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का शुरू हुआ. संस्थान के निदेशक डॉ डीके सिंह ने स्वागत भाषण दिया. कहा कि छात्र अपने भविष्य के प्रति सचेत रहें. उन्होंने नये छात्रों को एक सफल अभियंता के गुणों से रूबरू कराया. कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 10:50 AM
सिंदरी. बीआइटी सिंदरी के देशपांडे सभागार मे बीटेक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का तीन दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का शुरू हुआ. संस्थान के निदेशक डॉ डीके सिंह ने स्वागत भाषण दिया.

कहा कि छात्र अपने भविष्य के प्रति सचेत रहें. उन्होंने नये छात्रों को एक सफल अभियंता के गुणों से रूबरू कराया. कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष के साथ महा प्रतिपालक डॉ पंकज राय, प्रशिक्षण एवं पदस्थापन पदाधिकारी डॉ घनश्याम, परीक्षा नियंत्रक डॉ सी ठाकुर आदि मौजूद थे. अधिविद्य शाखा के पदाधिकारी डॉ कुणाल कुमार ने नये पाठ्यक्रम की जानकारी दी. संचालन डॉ जी कुमार ने किया. अपराह्न में विभावि के कुलपति डॉ रमेश शरण ने दीप प्रज्वलित कर किया. कहा कि तरक्की के लिए जेलेसी छोड़ना होगा.

कुलपति ने किया सिंदरी कॉलेज का निरीक्षण : कुलपति डॉ शरण ने सिंदरी कालेज का निरीक्षण किया. कहा कि कॉलेज में वाणिज्य की पीजी क्लास शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. शिक्षकों की उपलब्धता पर ही पीजी क्लासेज शुरू होगी. विश्वविद्यालय में शीघ्र ही बीमा व स्वास्थ्य मार्केटिंग, मेडिकल लैब, तकनीकी डेटा, एनालिसिस और जीएसटी सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू किया जायेगा. सिंदरी कॉलेज का नया भवन दिसंबर तक तैयार हो जायेगा. मौके पर प्राचार्य डॉ कामता सिंह, डॉ अविनाश कौर, प्रो अरविंद कुमार, डॉ मनोज कुमार तिवारी मौजूद थे. अभाविप राजकुमार सिंह, राहुल कुमार साव, अमृत राज सिंह, छात्र संघ युवा की जूही शर्मा, रवींद्रनाथ महतो, अंकित मिश्रा, मीनू राय, एमएसएफ के नृपेंद्र झा, एनएसयूआइ के सौरभ सिंह ने ज्ञापन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version