कृष्णा टुडू के इलाज को चाहिए छह लाख, असाध्य रोग निधि से मिले मात्र ढाई लाख, थोड़ी मदद मिली, थोड़ी और की जरूरत
धनबाद : पीएमसीएच में जिंदगी-मौत से जूझ रहे अप्लास्टिक एनिमिया के मरीज कृष्णा टुडू (टुंडी निवासी) को स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना (असाध्य रोग) के तहत 2.5 लाख रुपये निर्गत किये हैं. इसके अलावा कुछ और लोगों ने पहल की है. लेकिन अब भी जरूरत भर रकम एकत्र नहीं हो पायी है. […]
धनबाद : पीएमसीएच में जिंदगी-मौत से जूझ रहे अप्लास्टिक एनिमिया के मरीज कृष्णा टुडू (टुंडी निवासी) को स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना (असाध्य रोग) के तहत 2.5 लाख रुपये निर्गत किये हैं. इसके अलावा कुछ और लोगों ने पहल की है. लेकिन अब भी जरूरत भर रकम एकत्र नहीं हो पायी है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि कुछ और लोग, संगठन, राजनीतिक दल भी इस सामने आयेंगे और इलाज के अभाव में कृष्णा को मरने नहीं देंगे. कृष्णा के परिजनों का कहना है कि सीएमसी वेल्लोर में इलाज के लिए छह लाख रुपये की मांग की गयी है. असाध्य रोग के तहत आवेदन में भी सिविल सर्जन से छह लाख रुपये की मांग की गयी थी. लेकिन ढाई लाख रुपये ही पास हुआ है. इतनी कम राशि में इलाज कैसे होगा? कृष्णा के परिजन अब शुक्रवार को उपायुक्त से मिलकर रकम बढ़ाने का आग्रह करेंगे.
सीएस ने फिर से आवेदन मांगा : कृष्णा की मदद कर रहे अंकित राजगढ़िया ने बताया कि सिविल सर्जन से रकम बढ़ाने का आग्रह किया गया. इसके लिए फिर से आवेदन मांगा गया है. राजगढ़िया के अनुसार अब फिर से प्रोसेस में जानें में न कई दिन लगेंगे. ऐसे में कृष्णा को बचाना मुश्किल होगा. इधर, पीएमसीएच में भरती कृष्णा की तबीयत खराब होती जा रही है.
रेड क्रॉस की तरफ से दस हजार रुपये की मदद
कृष्णा टुडू के इलाज के लिए दस हजार रुपये की मदद दी जायेगी. उपायुक्त ए दोड्डे के आदेश पर रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को दस हजार रुपये दिये जायेंगे. सोसाइटी के सचिव कौश्लेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों को चेक सौंपा जायेगा.
डीवीसी कर्मियों ने की मदद
पुटकी. प्रभात खबर में सोमवार को प्रकाशित खबर ‘… तो क्या इलाज के अभाव में मर जायेगा कृष्णा टुडू’ से प्रेरित होकर डीवीसी पुटकी के कर्मचारी मदद को आगे आये. अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने 31 सौ रुपये चंदा किया. अभियंता श्री कुमार एवं उनके सहयोगी राजेश यादव दोनों पीएमसीएच पहुंचे और इलाजरत कृष्णा टुडू को रकम सौंप दी.
थैलेसिमिया पीड़ित बच्ची को भी मिली कम राशि
बरमसिया निवासी थैलेसिमिया पीड़ित कशिश (7) के इलाज के लिए 1.9 लाख रुपये की मांग की गयी. लेकिन असाध्य रोग के तहत कशिश को मात्र 61 हजार रुपये ही निर्गत किये गये हैं. कम राशि मिलने से परिजन काफी परेशान हैं. पिता रामचंद्र प्रसाद टेंपो चला कर गुजर-बसर करते हैं. बताया जाता है कि कशिश का पेट पत्थर की तरह कड़ा हो गया है. डॉक्टरों के अनुसार उसका तुरंत आपरेशन करना जरूरी है. असर्फी अस्पताल में कशिश की जांच करायी गयी, जांच में डॉक्टरों ने 1.9 लाख रुपये का स्टीमेट बताया.