21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

–उत्तेजित भीड़ को पुलिस ने धमकाया, कहा-गोली मार देंगे, भड़के लोग सड़क पर उतरे

–उत्तेजित भीड़ को पुलिस ने धमकाया, कहा-गोली मार देंगे, भड़के लोग सड़क पर उतरेआकाश मौत मामला. झरिया-सिंदरी मार्ग जाम कर जताया विरोध -पंप हाउस के समीप पत्थर से टिका था शव-परिजन से मिले धनबाद के डिप्टी मेयर-नहीं मिला अक्कू का मोबाइलइंट्रो : जामाडोबा वाटर बोर्ड पंप हाउस के समीप दामोदर नदी में डूबे आकाश अग्रवाल […]

–उत्तेजित भीड़ को पुलिस ने धमकाया, कहा-गोली मार देंगे, भड़के लोग सड़क पर उतरेआकाश मौत मामला. झरिया-सिंदरी मार्ग जाम कर जताया विरोध -पंप हाउस के समीप पत्थर से टिका था शव-परिजन से मिले धनबाद के डिप्टी मेयर-नहीं मिला अक्कू का मोबाइलइंट्रो : जामाडोबा वाटर बोर्ड पंप हाउस के समीप दामोदर नदी में डूबे आकाश अग्रवाल का शव शुक्रवार को मिल गया. शव देख लोग गुस्से में हैं. कार्रवाई की मांग को ले भीड़ ने दो आरोपियों के घरों पर आज शाम हमला बोल दिया. भागा बाजार का माहौल तनावपूर्ण है. पांच लाेगों को गिरफ्तार किया गया है. अभी भी दो आरोपी फरार हैं. ————————फोटो-18जेएच-छापामारी-1-2 (भागा में आरोपियों के घर छापामारी)फोटो-18जेएच-जोड़ापोखर थाना( जोड़ापोखर थाना में पीड़ित परिवार लिखित शिकायत करते) फोटो-18जेएच-आरोपी(तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में)फोटो-18जेएच-हंगामा-1,2,3फोटो-18जेएच-सड़क जाम फोटो-18जेएच-डीएसपीप्रतिनिधि 4 जोड़ापोखरजामाडोबा वाटर बोर्ड पंप हाउस के समीप दामोदर नदी में डूबे आकाश अग्रवाल उर्फ अक्कू (19) का शव शुक्रवार की सुबह निकाला गया. इससे पूर्व जोड़ापोखर थानेदार जय कृष्ण ने लोगों की मदद से अक्कू की तलाश शुरू करवायी. कई स्थानों पर खोजने के बाद पंप हाउस के समीप एक पत्थर की ओट लिये अक्कू का शव दिखाई पड़ा. शरीर आधा पानी में व आधा पत्थर पर था. गिरधारी लाल अग्रवाल नदी में उतर कर शव को बहार लाये. मौके पर समाजसेवी अशोक झा, भाजपा नेता महावीर पासवान, अखिलेश सिंह, बाबू जैना, स्वरूप भट्टाचार्या, उपेंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद थे. छानबीन में पाया गया कि अक्कू का मोबाइल उसके पास नहीं था. अब पुलिस उसके मोबाइल को खोजने में जुट गयी है. इधर, आज शाम साढ़े तीन बजे पोस्टमार्टम के बाद अक्कू का शव भागा बाजार स्थित आवास पहुंचते ही जनाक्रोश भड़क उठा. आक्रोशित लोगों ने आरोपी हैदर व नवाब के घर पर हमला बोल दिया. हैदर के घर पर ताला बंद था. नवाब के घर में आरोपी को छोड़ उसके परिजन मौजूद थे. जानकारी मिलने पर डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी व जोड़ापोखर थानेदार जय कृष्ण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां से भीड़ को किसी तरह हटाया. कहा कि कानून हाथ में लेने वाले को पुलिस गोली मार देगी. यह सुन भीड़ और भड़क उठी. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर भागा मोड़ के समीप झरिया-सिंदरी सड़क जाम कर दी गयी. डीएसपी श्री केसरी ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. उन्होंने लोगों से सौहार्द बनाये रखने की अपील की. तनावपूर्ण स्थिति को देख डीएसपी ने भागा मोड़ व भागा मसजिद के पास जोड़ापोखर थाना के सब इंस्पेक्टर महावीर यादव, जनार्दन उरांव के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात्कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह भी यहां पहुंचे. उनके शांत कराने पर लोग माने और शव को सड़क से उठा अंतिम यात्रा निकाली गयी. बस्ताकोला गोशाला में अक्कू का दाह संस्कार किया गया. एकलव्य सिंह आकाश के घर भी गये. पिता राजकुमार अग्रवाल से मिल घटना पर दुख प्रकट किया. उन्होंने फरार दो अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी से बात करने का आश्वासन दिया. मैनेज की बात पर भड़के थानेदारजोड़ापोखर थानेदार जय कृष्ण भड़के हुए हैं. किसी ने एसपी को फोन पर इस बात की जानकारी दी थी कि मामले को थाना स्तर पर मैनेज किया जा रहा है. जब थानेदार ने एसपी को फोन किया तो उन्होंने जय कृष्ण से आरोप के बारे में पूछा. थानेदार ने कहा कि उच्चाधिकारी को गलत सूचना नहीं दें. आखिर किसने फोन कर कहा है कि थाना में मामला को मैनेज किया जा रहा है. वह इसका पता लगवा रहे हैं.कोटपांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो फरार को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. भागा बाजार में तनाव को देखते हुए भागा स्टेशन मोड़ व भागा मसजिद के पास पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रमोद कुमार केसरी, डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें