बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे आइआइटी छात्र
धनबाद: प्राकृतिक आपदाएं हमें सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं. खास कर गरीब, भूमिहीन किसानों को ही सबसे अधिक परेशानी होती है. इसलिए ऐसे समय में ही उन्हें सबसे अधिक मदद की जरूरत है. यह कहना है आइआइटी आइएसएम, धनबाद के स्टूडेंट्स का. उत्तर बिहार में बाढ़ से आयी तबाही को देखते हुए स्टूडेंट्स ने पीड़ितों […]
धनबाद: प्राकृतिक आपदाएं हमें सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं. खास कर गरीब, भूमिहीन किसानों को ही सबसे अधिक परेशानी होती है. इसलिए ऐसे समय में ही उन्हें सबसे अधिक मदद की जरूरत है. यह कहना है आइआइटी आइएसएम, धनबाद के स्टूडेंट्स का. उत्तर बिहार में बाढ़ से आयी तबाही को देखते हुए स्टूडेंट्स ने पीड़ितों की मदद की ठानी है.
स्टूडेंट्स के अनुसार सामग्री, संपत्ति फिर से खरीदी जा सकती है, लेकिन स्वास्थ्य नहीं. प्रदूषित बाढ़ के कारण घातक संक्रमण और रोग फैलने के साथ हजारों पहले से ही बीमार हो गये हैं. उचित चिकित्सा सहायता की कमी के कारण स्थिति गंभीर है. उत्तर बिहार की 80% आबादी झुग्गियों व अन्य अस्थायी घरों में रहती है, जो मूसलधार बारिश और बाढ़ से नष्ट हो जाती है. कपड़े और भोजन की आपूर्ति का काम चल रही है, लेकिन दवाएं उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए लोग व संगठन उनकी मदद के लिए आगे आयें. खुद संस्थान के स्टूडेंट्स ने मदद के लिए अभियान शुरू किया है.
इस तरह करेंगे मदद : स्टूडेंट्स ने अभियान शुरू कर पीड़ितों को कपड़े और चिकित्सा सहायता देने का प्रयास शुरू किया है. सभी स्टूडेंट्स से अपील की गयी है कि ऐसी दवाएं, जो इस्तेमाल नहीं हो पायी है और एक्सपायर भी नहीं हुई है. ऐसी दवाओं में एंटीबायोटिक्स एवं अन्य दवाएं हो सकती है. इसके अलावा जो कपड़े हमने इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. उसे भी मदद के तौर पर दिया जा सकता है. आर्थिक सहायता के लिए पेटीएम के माध्यम से, खाता स्थानांतरण एवं अनुरोध पर रुपये दिये जा सकते हैं. पारदर्शिता बनाये रखने के लिए दानदाताओं को रसीद भी मुहैया करायी जायेगी, ताकि सभी खर्चों का पूरा ब्योरा रहे.
मदद के लिए कर सकते हैं संपर्क : मदद के लिए हिमांशु मिश्रा से 8083633272 पर संपर्क किया जा सकता है. पेटीएम-9031869305 / फ्लड रिलीफ फंड, भीम नंबर : 8083633272, बैंक अकाउंट का ब्योरा, नाम : हिमांशु मिश्रा, खाता संख्या : 20235613727, शाखा : एसबीआइ, आइआइटी (आइएसएम) कैंपस, आइएफएससी कोड : SBIN0001641 इससे पहले यह टीम उरी हमले के 18 शहीदों में दो परिवारों से मिल कर 75-75 हजार रुपये की मदद की थी. टीम में श्री मिश्रा के अलावा विकास महाजन, जसवंत रावत, स्वतंत्र कुमार पांडेय, सोनू शेक्सपियर, अतुल आदि शामिल है.