धनबाद: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के टेंडर पर ब्रेक लग गया है. जब तक निगम के पास 100 एकड़ जमीन नहीं होगी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का टेंडर नहीं होगा. स्टैंडिंग कमेटी भी इस पर मुहर लगा चुकी है. सवाल यह उठता है कि आखिर शहर का कचरा कहां डंप होगा? बनियाहिर में टेंपरेरी व्यवस्था है, लेकिन यहां के ग्रामीण भी विरोध करने लगे हैं. इस कारण जहां-तहां कचरा गिराया जा रहा है. पिछले सात साल से टेंपरेरी व्यवस्था पर ही निगम चल रहा है. आनेवाले समय में निगम के लिए इससे बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न होगी.
एक दिन में जेनेरेट होता है पांच टन कचरा : एक सर्वे के मुताबिक शहर में प्रतिदिन 500 टन कचरा जेनेरेट होता है. निगम के पास डिस्पोजल की कोई व्यवस्था नहीं है. बनियाहिर में टेंपेररी व्यवस्था के तहत कचरा डिस्पोजल किया जा रहा है. लेकिन यहां भी आये दिन ग्रामीण सड़क पर उतर कर विरोध करते हैं.
पुटकी में मिली 38 एकड़ जमीन, ग्रामीणों ने किया विरोध : बीसीसीएल की ओर से सियालगुदरी (पुटकी) में 38 एकड़ जमीन दी गयी है. बीसीसीएल की ओर से निगम को एनओसी भी मिल चुका है. लेकिन यहां के ग्रामीण कचरा डंप करने नहीं देते हैं. जमीन नहीं मिलने के कारण ही ए टू जेड ने बीच में ही काम छोड़ दिया. पुटकी में 38 एकड़ जमीन दी गयी लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण यहां कचरा डिस्पोजल प्लांट नहीं बैठाया जा सका. लिहाजा ए टू जेड ने बीच में ही काम छोड़ दिया
शंकरडीह में मिली 30 एकड़ जमीन, यहां भी लोगों ने किया विरोध : शंकरडीह(टुंडी) में सरकार की लगभग 30 एकड़ जमीन थी. जिला प्रशासन ने यहां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के प्लांट के लिए जमीन दी थी. लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण यहां का प्रस्ताव भी खारिज हो गया.
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 225 करोड़ का बजट : सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 225 करोड़ का बजट है. फर्स्ट फेज में कांपेक्टर स्टेशन बैठाया जा रहा है. अब तक सात कांपेक्टर स्टेशन काम करने लगा है. कुछ दिनों में तीन और कांपेक्टर स्टेशन भी चालू किया जायेगा.
जमीन के कारण रैमकी का टेंडर रद्द : बीसीसीएल से मिली जमीन के आधार पर निगम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की टेंडर प्रक्रिया शुरू की. रैमकी व एक दिल्ली की कंपनी ने भाग लिया. रैमकी का चयन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किया गया. कचरा डिस्पोजल की दर को लेकर थोड़ी जिच थी. पिछली स्टैंडिंग कमेटी में रैमकी के प्रपोजल को सीधे तौर पर खारिज कर दिया गया. तर्क दिया गया कि जब तक निगम के पास जमीन उपलब्ध नहीं होगी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का टेंडर नहीं होगा.
100 एकड़ जमीन की तलाश
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सबसे जरूरी है जमीन. जिला प्रशासन जमीन दे या नगर निगम अपने स्तर से एक सौ एकड़ जमीन की खरीद करे. जब तक जमीन उपलब्ध नहीं होगी, सॉलिड वेस्ट मैनेंजमेंट का टेंडर नहीं होगा.
चंद्रशेखर अग्रवाल, मेयर