खेती-बारी: लक्ष्य से अधिक बारिश से किसानों के चेहरे खिले, इस साल अच्छी फसल की उम्मीद

धनबाद: जुलाई में लक्ष्य से अधिक और अगस्त में भी लगातार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. खेतों में धनरोपनी का काम लगभग समाप्ति पर है. मौसम की मेहरबानी जारी रही तो इस साल धान की अच्छी फसल की उम्मीद है. कृषि विभाग इस बार शत प्रतिशत धनरोपनी की उम्मीद जता रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 4:00 AM
धनबाद: जुलाई में लक्ष्य से अधिक और अगस्त में भी लगातार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. खेतों में धनरोपनी का काम लगभग समाप्ति पर है. मौसम की मेहरबानी जारी रही तो इस साल धान की अच्छी फसल की उम्मीद है. कृषि विभाग इस बार शत प्रतिशत धनरोपनी की उम्मीद जता रहा है. 16 अगस्त तक जिले में 96.2 फीसदी धनरोपनी हुई थी.
कृषि विभाग के मुताबिक 43000 हेक्टेयर जमीन में धान, 2720 हेक्टेयर में मक्का, 970 हेक्टेयर में मोटा अनाज व 9700 हेक्टेयर जमीन में दलहन की खेती का लक्ष्य है. 16 अगस्त तक 41367 हेक्टेयर में धान, 2423 हेक्टेयर में मक्का, 423 हेक्टेयर में मोटा अनाज व 4793 हेक्टेयर में दलहन की रोपनी हुई है.
जुलाई में औसत से अधिक हुई बारिश : जून में जिले में औसत से काफी कम बारिश हुई थी. किसान चिंतित थे. लेकिन जुलाई-अगस्त में औसत से अधिक बारिश ने किसानों में ऊर्जा का संचार कर दिया और वे धनरोपनी में जुट गये.

जुलाई में जिले में औसत से अधिक बारिश हुई. औसतन 341.5 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, पर 113.4 एमएम अधिक, यानी 454.9 एमएम बारिश हुई. अगस्त में औसतन 313.38 एमएम बारिश होनी चाहिए, लेकिन 16 तारीख तक 250 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है, जो कि काफी अच्छी है.

कहां कितनी धनरोपनी
प्रखंड लक्ष्य अाच्छादन
धनबाद 800 675
बलियापुर 7300 6944
गोविंदपुर 9000 8657
निरसा 8500 8176
टुंडी 4600 4413
पूर्वी टुंडी 3500 3402
तोपचांची 6000 5831
बाघमारा 3300 3269
कुल 43000 41367
(नोट : आंकड़े 16 अगस्त तक के)
कहां कितनी बारिश
स्थान बारिश
धनबाद 199.8
झरिया 125.6
बलियापुर 129.2
गोविंदपुर 72.4
बाघमारा 109.8
तोपचांची 102.4
कुल 770
(नोट : आंकड़े 16 अगस्त तक के, बारिश एमएम में)

Next Article

Exit mobile version