पीएमसीएच में दुष्कर्म पीड़ित छात्रा से मिले डिप्टी मेयर

धनबाद : पीएमसीएच में भरती सुदामडीह की दुष्कर्म पीड़िता का हाल जानने सोमवार की शाम डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह इमरजेंसी पहुंचे. यहां पीड़िता के स्वास्थ्य के बारे में उसके परिजनों से जानकारी ली. उन्होंने पीएमसीएच के प्रवक्ता डाॅ विकास राणा से इलाज के बाबत जानकारी ली. इसके बाद अधीक्षक डॉ के विश्वास से मिले. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 7:07 AM
धनबाद : पीएमसीएच में भरती सुदामडीह की दुष्कर्म पीड़िता का हाल जानने सोमवार की शाम डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह इमरजेंसी पहुंचे. यहां पीड़िता के स्वास्थ्य के बारे में उसके परिजनों से जानकारी ली. उन्होंने पीएमसीएच के प्रवक्ता डाॅ विकास राणा से इलाज के बाबत जानकारी ली. इसके बाद अधीक्षक डॉ के विश्वास से मिले. वहीं सोमवार को पीड़िता के माथे, होंठ में लगे टांकें काटे गये. चिकित्सकों के अनुसार स्थिति में काफी सुधार हो रहा है.
बाल कल्याण समिति की टीम भी मिली : बाल कल्याण समिति (बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट), धनबाद की तीन सदस्यीय टीम सोमवार को सुदामडीह थाना क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता से पीएमसीएच में मिली. टीम में अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सदस्य शंकर रवानी एवं धनंजय प्रसाद महतो शामिल थे. समिति सदस्य शंकर रवानी ने बताया कि बालिका की स्थिति में सुधार हुआ है.

उसका समुचित इलाज धनबाद में ही किया जाये. बच्ची के इलाज से संबंधित रिपोर्ट बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेजी जायेगी. समिति ने पीएमसीएच के अधीक्षक से बच्ची की स्थिति की रिपोर्ट मांगी है. मौके पर समाजसेवी नीलकंठ रवानी, राजीव रंजन, मनोज कुमार महतो आदि थे.

Next Article

Exit mobile version