धनबाद आइएमए सचिव पद से डॉ सुशील का इस्तीफा

धनबाद. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) धनबाद के सचिव डॉ सुशील कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा जिला आइएमए को सौंप दिया है. जिला आइएमए ने इस्तीफा को प्रदेश आइएमए को फाॅरवर्ड कर दिया है. फिलहाल इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. इधर, उनके इस्तीफा को लेकर धनबाद से लेकर रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 7:09 AM
धनबाद. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) धनबाद के सचिव डॉ सुशील कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा जिला आइएमए को सौंप दिया है. जिला आइएमए ने इस्तीफा को प्रदेश आइएमए को फाॅरवर्ड कर दिया है. फिलहाल इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. इधर, उनके इस्तीफा को लेकर धनबाद से लेकर रांची तक चिकित्सकों में चर्चा का माहौल है. सभी इसका कारण जानना चाहते हैं. इधर, डॉ सुशील से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने इसे निजी कारण बताया.
आइएमए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं: जिला आइएमए में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. विश्वसनीय सूत्रों की मानें को आइएमए चुनाव
को लेकर इसे जोड़ा जा रहा है. इसमें दो चिकित्सकों के बीच तनाव बताया जा रहा है. हालांकि कोई भी पदाधिकारी इस पर नहीं बोल रहे हैं. जल्द सब ठीक-ठीक होने की बात कही जा रही है.
डॉ सुशील ने कहा- आइएमए के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा : डॉ सुशील ने बताया कि कोई विवाद नहीं है. यह स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए किया जा रहा है. आइएमए के लिए पहले भी हमेशा खड़ा रहा हूं. आगे भी खड़ा रहूंगा. बतौर सदस्य संगठन के हितों की रक्षा व सेवा करूंगा.