धनबाद: धनबाद क्लब में मंगलवार को वृंदावन उतर आया. अवसर पर कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का. इस अवसर पर राधा-कृष्ण की रासलीला को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. देर शाम तक चले कार्यक्रम में महिलाओं ने श्रीकृष्ण की कई लीलाओं की जीवंत प्रस्तुति दी गयी. यह आयोजन मारवाड़ी महिलाओं के ग्रुप की ओर से किया गया था.
आकर्षक वेशभूष में दिखे लड्डू गोपाल : कार्यक्रम में सभी महिलाएं अपने घर से लड्डू गोपाल को लेकर आयी थीं. किसी ने अपने गोपाल को मोतियों की माला तो किसी ने रंग बिरंगे कपड़ों से सजाया था. सभी लोगों ने एक साथ एक-एक झूला पर लड्डू गोपाल को बैठाकर झुलाया. इस दौरान कई भजन भी प्रस्तुत किये गये.
कृष्ण की भक्ति में रमी महिलाएं
कार्यक्रम में महिलाओं ने श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित भक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य किया. इस दौरान भगवान कृष्ण और उसके भक्तों के कई रूप देखने को मिले. इस अवसर पर अंजु गुप्ता, सुषमा केजरीवाल, बरखा लोहरीवाल, नीलू अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, शीतल गोयल, उर्मिला अग्रवाल, पायल, विजेता तायल, वृंदा तायल, मंजू तायल सहित अन्य उपस्थित थे.