बैंक मोड़ के होटल से युवती संग पांच धराये
धनबाद. बैंक मोड़ के ब्लैक रॉक होटल से मंगलवार को पुलिस ने पांच युवकों व एक युवती को हिरासत में लिया है. सभी पटना के अपराध जगत से जुड़े बताये जाते हैं. सभी को जीटी रोड के थाने में रखा गया है. सिटी एसपी समेत कई वरीय पदाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ में पुलिस […]
धनबाद. बैंक मोड़ के ब्लैक रॉक होटल से मंगलवार को पुलिस ने पांच युवकों व एक युवती को हिरासत में लिया है. सभी पटना के अपराध जगत से जुड़े बताये जाते हैं. सभी को जीटी रोड के थाने में रखा गया है. सिटी एसपी समेत कई वरीय पदाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ में पुलिस को क्राइम की अहम जानकारी मिली है. इनलोगों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. मामले में सीनीयर पुलिस अफसर कुछ भी बोलने से से बच रहे हैं.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्लैक रॉक हॉटल में कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं. पुलिस की स्पेशल टीम के साथ बैंक मोड़ थानेदार सादे लिबास में पूर्वाह्न लगभग 11 बजे होटल में धमके. सभी को पकड़ लिया गया. पुलिस को आशंका थी कि युवकों की ओर से फायरिंग हो सकती है. पुलिस ने पहले ही युवकों पर हथियार तान उन्हें कब्जे में ले लिया. होटल से युवकों के सामान व विजिटिंग रजिस्टर भी पुलिस ने जब्त किये हैं.
पटना एसटीएफ की सूचना पर हुई कार्रवाई
धनबाद पुलिस को पटना एसटीएफ की ओर से सूचना दी गयी थी. पटना पुलिस होटल में ठहरने वाले शातिरों के मोबाइल लोकेट कर रही थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर बैंक मोड़ का होटल ब्लैक रॉक आया था. होटल वाले से भी पटना पुलिस ने बातचीत कर संपर्क कर लिया था. बैंक मोड़ पुलिस को पटना पुलिस ने अलर्ट होकर होटल में जाने का आग्रह किया था.