ख्याति अच्छाई व सद्गुणों से, न कि धन से : शिप्रा वर्मा

धनबाद. डीएवी कोयलानगर में गुणवत्तायुक्त शिक्षण प्रणाली पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुई. दूसरे दिन डीएवी सीएइ से शिक्षा अधिकारी व मेंटर शिप्रा वर्मा ने 50 प्राचार्यों व 100 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया. इससे पहले प्रात: सभा में बच्चों को संबोधित किया. कहा कि हमारी ख्याति अपनी अच्छाइयों व सद्गुणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 11:06 AM
धनबाद. डीएवी कोयलानगर में गुणवत्तायुक्त शिक्षण प्रणाली पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुई. दूसरे दिन डीएवी सीएइ से शिक्षा अधिकारी व मेंटर शिप्रा वर्मा ने 50 प्राचार्यों व 100 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया. इससे पहले प्रात: सभा में बच्चों को संबोधित किया.

कहा कि हमारी ख्याति अपनी अच्छाइयों व सद्गुणों से बनती है, न कि धन से. विद्यार्थी को विनम्र और विवेकशील बन कर मन से पढ़ाई करनी चाहिए. ऐसा कर अपने जीवन में कुछ नहीं से सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं.

वहीं प्राचार्य व क्षेत्रीय निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव ने कहा कि डीएवी प्रबंधन सक्रियता से शिक्षा जगत में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रहा है. समय के साथ प्राचार्यों व शिक्षकों को नियमित मार्गदर्शन देकर अपडेट करने की कोशिश की जा रही है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य भर से सभी विषयों के शिक्षकों (मास्टर ट्रेनर) ने भाग लिया. अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Next Article

Exit mobile version