विशेष अभियान में पकड़े गये 108 यात्री

धनबाद. धनबाद स्टेशन पर बुधवार को सीनियर डीसीएम आशीष कुमार के निर्देश पर 12 ट्रेनों में मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चला 106 यात्रियों से 28 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. नेतृत्व रेलवे मजिस्ट्रेट मो उमर तथा एसीएम वन डीके भारती ने किया. इस अभियान में दो टिकट चेकिंग स्क्वायड आसिफ अली व विकास कुमार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 11:07 AM
धनबाद. धनबाद स्टेशन पर बुधवार को सीनियर डीसीएम आशीष कुमार के निर्देश पर 12 ट्रेनों में मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चला 106 यात्रियों से 28 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. नेतृत्व रेलवे मजिस्ट्रेट मो उमर तथा एसीएम वन डीके भारती ने किया. इस अभियान में दो टिकट चेकिंग स्क्वायड आसिफ अली व विकास कुमार को लगाया गया था.

इस दौरान बिना टिकट 60 यात्री पकड़े गये, जिससे किराया 1535 रुपया व जुर्माना 15 हजार रुपया वसूला गया. अनियमित रूप से यात्रा करते हुए 45 यात्री पकड़े गये, जिनके किराया 935 रुपया व जुर्माना 10450 रुपया वसूला गया. जबकि बिना बुक किये गये सामान के साथ पकड़ाये एक यात्री से 120 रुपया वसूला गया.

एक दर्जन ट्रेनों में चला अभियान : इस दौरान धनबाद स्टेशन से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेन में अभियान चलाया गया. इसमें 12381 अप पूर्वा एक्सप्रेस, 12382 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस, 13351 एलेप्पी एक्सप्रेस, 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस, 22388 ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 13152 एलेप्पी एक्सप्रेस, 12319 कोलकाता आगरा कैंट एक्सप्रेस, 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस, 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस, 13306 गया धनबाद एक्सप्रेस, 53328 गोमो पैसेंजर व 68088 धनबाद बांकुड़ा पैसेंजर में अभियान चलाया गया.

Next Article

Exit mobile version