इसके साथ ही कई ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाया गया. 12381 पूर्वा एक्सप्रेस, 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, 12329 बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को झांसी, कानपुर के रास्ते चलाया गया.
Advertisement
कैफियत दुर्घटना, राजधानी लेट
धनबाद. इलाहाबाद मंडल के कानपुर-इटावा खंड में आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने का असर धनबाद रेल मंडल आने वाली गाड़ियों पर भी हुआ है. इस कारण कई ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया है और कई के मार्ग बदल दिये गये हैं. दोनों राजधानी को किया री-शिड्यूल : 12302 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस बुधवार को नयी […]
धनबाद. इलाहाबाद मंडल के कानपुर-इटावा खंड में आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने का असर धनबाद रेल मंडल आने वाली गाड़ियों पर भी हुआ है. इस कारण कई ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया है और कई के मार्ग बदल दिये गये हैं.
दोनों राजधानी को किया री-शिड्यूल : 12302 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस बुधवार को नयी दिल्ली स्टेशन से 5.45 घंटा लेट 22.40 बजे खोली गयी, 12311 कालका मेल हावड़ा स्टेशन से 1.40 घंटा लेट 21.20 बजे खोली गयी. 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस नयी दिल्ली स्टेशन से 12.15 घंटा लेट गुरुवार को अहले सुबह 4.35 बजे रवाना की जायेगी, 12330 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को नयी दिल्ली स्टेशन से 4.35 घंटा लेट 23.40 बजे रवाना किया गया और 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस को अजमेर स्टेशन से 4.40 घंटा लेट, 17.30 बजे रवाना किया गया.
इसके साथ ही कई ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाया गया. 12381 पूर्वा एक्सप्रेस, 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, 12329 बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को झांसी, कानपुर के रास्ते चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement