छात्रों-टाइगर जवानों में हाथापाई

धनबाद: पार्क मार्केट (हीरापुर) में बुधवार की रात आठ बजे एक बाइक पर सवार तीन छात्रों और टाइगर जवानों के बीच हाथापाई हो गयी. इसकी सूचना जवानों ने धनबाद थाना को दी. धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को हिरासत में ले लिया. बाद में छात्रों के परिजनों के थाना आने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 11:21 AM
धनबाद: पार्क मार्केट (हीरापुर) में बुधवार की रात आठ बजे एक बाइक पर सवार तीन छात्रों और टाइगर जवानों के बीच हाथापाई हो गयी. इसकी सूचना जवानों ने धनबाद थाना को दी. धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को हिरासत में ले लिया. बाद में छात्रों के परिजनों के थाना आने पर सभी को बांड भरा कर छोड़ दिया गया.
क्या है मामला : तीनों छात्र तेलीपाड़ा के रहने वाले हैं. तीज को लेकर बुधवार की शाम पार्क मार्केट और हीरापुर में भारी भीड़ थी. टाइगर जवान अरुण कुमार पांडे और नीलू कुमार भीड़ को नियंत्रित करने में लगे थे.

जवानों ने बताया कि ये लोग ट्रिपल लोड बाइक से आ रहे थे. जवान के पूछने पर उन्होंने बदतीमीजी से बात की. इसे लेकर दोनों तरफ से तू तू- मैं मैं शुरू हो गयी. देखते ही देखते बात हाथापाई तक आ गयी. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर लात और घूंसे चलने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले जवानों ने छात्रों से मारपीट शुरू की उसके बाद छात्रों की ओर से भी मारपीट हुई.

Next Article

Exit mobile version