-प्रेम में मजहब की दीवार तोड़ रचा ली शादी

-प्रेम में मजहब की दीवार तोड़ रचा ली शादी बरोरा. प्यार में मजहब की दीवार बाधक नहीं बन सकती. यह कर दिखाया है बरोरा थाना क्षेत्र के खोदोबली बहालडीह गांव निवासी विक्की कालिंदी व तोपचांची की रूबिना ने. दोनों बालिग हैं. बुधवार को दोनों ने पुरुलिया के एक मंदिर में शादी रचा ली. फिर सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 12:00 AM

-प्रेम में मजहब की दीवार तोड़ रचा ली शादी बरोरा. प्यार में मजहब की दीवार बाधक नहीं बन सकती. यह कर दिखाया है बरोरा थाना क्षेत्र के खोदोबली बहालडीह गांव निवासी विक्की कालिंदी व तोपचांची की रूबिना ने. दोनों बालिग हैं. बुधवार को दोनों ने पुरुलिया के एक मंदिर में शादी रचा ली. फिर सहयोग मांगने के लिए बरोरा थाना पहुंचे. दोनों घर से भाग गये थे. शाम को प्रेमी के परिजन थाना पहुंचे और अपने बेटे को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन लड़की नहीं मानी और बालिग का हवाला देकर प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. लड़की की जिद के सामने किसी का नहीं चली. अंतत: परिजनों ने लड़की के साथ अपना कोई भी रिश्ता नहीं रखने का सहमति पत्र पुलिस को दे दिया. बाद में लडके के परिजन दोनों बेटा-बहू को थाने से घर ले गये. हिंदू युव के मुस्लिम युवती से प्रेम के बाद शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी रही.

Next Article

Exit mobile version