रघुनाथपुर के युवक ने हैदराबाद में दी जान

कतरास: कतरास रघुनाथपुर के सीआइएसएफ जवान संजय गोप(25) ने हैदराबाद में ट्रेन के आगे कूद कर गुरुवार की सुबह पांच बजे आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपने हैप्पी फैमिली व्हाट्स एप ग्रुप में सुसाइडल नोट छोड़ा था. धनेश्वर गोप का पुत्र संजय अपने माता-पिता व पत्नी शिवानी के साथ हैदराबाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 12:17 PM
कतरास: कतरास रघुनाथपुर के सीआइएसएफ जवान संजय गोप(25) ने हैदराबाद में ट्रेन के आगे कूद कर गुरुवार की सुबह पांच बजे आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपने हैप्पी फैमिली व्हाट्स एप ग्रुप में सुसाइडल नोट छोड़ा था. धनेश्वर गोप का पुत्र संजय अपने माता-पिता व पत्नी शिवानी के साथ हैदराबाद में रहता था. जैसे ही संजय ने सुसाइड नोट डाला, उसके पिता धनेश्वर रेल पटरी पर उसे खोजने निकल गये. शव मिलते ही वह वहीं गिर गये. कुछ देर बाद अन्य परिजन भी वहां पहुंचे.

धनेश्वर ने अपने बड़े भाई रामेश्वर गोप को दूरभाष पर जानकारी दी. इसके बाद रघुनाथपुर में मातम पसर गया. एक वर्ष में इस परिवार ने तीन-तीन मौत हुई है. मृतक को छह माह का पुत्र है. दुर्गा पूजा में अन्न प्रासन्न होने वाला था. मृतका की पत्नी शिवानी गिरिडीह के मिर्जागंज की रहने वाली है. मृतक का छोटा भाई रांची में पढ़ता है.

क्या है सुसाइडल नोट : सुसाइडल नोट में लिखा है कि मैं संजय अपने पूरे होशो-हवाश में खुदखुशी करने जा रहा हूं. इसमें मेरे मां-बाप व वाइफ का कोई दोष नहीं है. मेरा जो भी कुछ है उसमें मेरे मां-बाप और वाइफ तीनों बराबर की हिस्सेदारी होंगे. मेरी मां को कोई तकलीफ नहीं देना क्योंकि वो बहुत तकलीफ अपने जीवन में काट चुकी है, गुड बाय.

Next Article

Exit mobile version