कृष्णा टुडू के लिए रेस हुआ जिला प्रशासन

धनबाद : पीएमसीएच में भरती टुंडी निवासी कृष्णा टुडू को लेकर जिला प्रशासन रेस हो गया है. उपायुक्त ए दोड्डे ने सिविल सर्जन डाॅ आशा एक्का से कृष्णा के इलाज के लिए मिले 2.5 लाख को और बढ़ाने की बात कही है. इसके लिए आवेदन मुख्यालय को फाॅरवर्ड करने को कहा है. वहीं टुंडी विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 12:20 PM
धनबाद : पीएमसीएच में भरती टुंडी निवासी कृष्णा टुडू को लेकर जिला प्रशासन रेस हो गया है. उपायुक्त ए दोड्डे ने सिविल सर्जन डाॅ आशा एक्का से कृष्णा के इलाज के लिए मिले 2.5 लाख को और बढ़ाने की बात कही है. इसके लिए आवेदन मुख्यालय को फाॅरवर्ड करने को कहा है. वहीं टुंडी विधायक राजकिशोर महतो भी कृष्णा के इलाज के लिए आगे आ गये हैं.
उन्होंने इस बाबत उपायुक्त व सिविल सर्जन को फोन करके राशि को बढ़ाने की बात कही. श्री महतो ने कहा कि आवेदन को लेकर खुद स्वास्थ्य मंत्री व सचिव से मिलेंगे. राशि बढ़ाने की अपील करेंगे. एक-दो दिनों के बीच कृष्णा के आवेदन को लेकर रांची जायेंगे. इधर, कृष्णा की लगातार मदद कर रहे समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने भी पीएमसीएच पहुंच कर हालचाल लिया.
टुंडी विधायक से मिले कृष्णा के परिजन: विधायक राज किशाेर महतो के हीरापुर स्थित आवास पर गुरुवार को कृष्णा के परिवार पहुंचे. यहां कृष्णा की बीमारी के बाबत तमाम जानकारी मुहैया करायी. विधायक ने कहा कि वह टूर पर थे. प्रभात खबर से उन्हें यह जानकारी मिली. अब आखिरी दम तक कृष्णा के लिए तैयार रहेंगे. सरकारी स्तर पर जो भी हो सकेगा करेंगे.
आप भी कर सकते हैं मदद : अप्लास्टि एनिमिया से पीड़ित कृष्णा टुड्डू की मदद आप भी कर सकते हैं. कृष्णा के बैंक अकाउंट 34057076073, आइएफसीएस कोड एसबीआइएन 0006717 एसबीआइ है.