तत्काल टुंडी, बाघमारा के व्यय प्रेक्षक देखेंगे काम

धनबाद: धनबाद लोकसभा सीट के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक हनुमान शाही मीणा अब तक धनबाद नहीं पहुंचे हैं. उन्हें बदल कर किसी दूसरे अधिकारी को यहां भेजने की तैयारी चल रही है. अधिकृत सूत्रों के अनुसार धनबाद के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मीणा को राजस्थान के चुरु जिला का डीएम बना दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 10:11 AM

धनबाद: धनबाद लोकसभा सीट के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक हनुमान शाही मीणा अब तक धनबाद नहीं पहुंचे हैं. उन्हें बदल कर किसी दूसरे अधिकारी को यहां भेजने की तैयारी चल रही है.

अधिकृत सूत्रों के अनुसार धनबाद के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मीणा को राजस्थान के चुरु जिला का डीएम बना दिया गया है. इसलिए वह अब प्रेक्षक के रूप में नहीं आयेंगे.

नियमानुसार नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सामान्य प्रेक्षक का मौजूद रहना जरूरी है. इसी तरह सात अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच एवं नौ अप्रैल को नामांकन पत्र की वापसी एवं सिंबल आवंटन के दौरान भी व्यय प्रेक्षक का रहना जरूरी है. राज्य निर्वाचन कार्यालय से इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी गयी है. तत्काल टुंडी, बाघमारा के व्यय प्रेक्षक श्रीनिवास राज बेथम को सामान्य प्रेक्षक का काम देखने के लिए कहा गया है.

धनबाद के व्यय प्रेक्षक के बारे में निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा गया है. तत्काल व्यय प्रेक्षक को सामान्य प्रेक्षक का काम देखने के लिए कहा गया है.

केके सोन, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड.

Next Article

Exit mobile version