‘..और अब कोडरमा छोड़ भाग खड़े हुए हैं बाबूलाल’

बाघमारा/बरोरा: मुख्यमंत्री ने जगरनाथ महतो के पक्ष में बाघमारा पोलो ग्राउंड में आयोजित सभा में कहा कि कोई कंघी लेकर आया है, कोई केला लेकर. इन सब से सावधान रहें. उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि पहले इन्होंने दुमका छोड़ा, फिर रामगढ़ और अब कोडरमा छोड़ कर भाग खड़े हुए हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 10:12 AM

बाघमारा/बरोरा: मुख्यमंत्री ने जगरनाथ महतो के पक्ष में बाघमारा पोलो ग्राउंड में आयोजित सभा में कहा कि कोई कंघी लेकर आया है, कोई केला लेकर. इन सब से सावधान रहें.

उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि पहले इन्होंने दुमका छोड़ा, फिर रामगढ़ और अब कोडरमा छोड़ कर भाग खड़े हुए हैं. ऐसे में वे राज्य छोड़ कर भी भाग सकते हैं.

कहा कि कुरसी हथियाने एवं प्रधानमंत्री बनने के लिए एनडीए हर हथकंडा अपना रहा है. दूसरी ओर यूपीए देश व राज्य को जोड़ने का काम कर रहा है. समग्र विकास, भाईचारा एवं अमन चैन रखने का संकल्प यूपीए ने लिया है.

Next Article

Exit mobile version