दिल्ली के होटल को बेचा गया था बच्चा, भाग कर बचायी जान
धनबाद: गलफरबाड़ी ओपी की ओर से शनिवार को बाल कल्याण समिति (बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट) धनबाद में 14 वर्षीय बच्चे को प्रस्तुत किया गया. समिति के समक्ष बच्चे ने कहा कि दीपक नेपाली नाम के एक व्यक्ति ने मुझे अंबाला, दिल्ली के एक होटल में बेच दिया था. होटल मालिक उसके साथ बराबर मारपीट करता था. […]
धनबाद: गलफरबाड़ी ओपी की ओर से शनिवार को बाल कल्याण समिति (बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट) धनबाद में 14 वर्षीय बच्चे को प्रस्तुत किया गया. समिति के समक्ष बच्चे ने कहा कि दीपक नेपाली नाम के एक व्यक्ति ने मुझे अंबाला, दिल्ली के एक होटल में बेच दिया था. होटल मालिक उसके साथ बराबर मारपीट करता था. वह किसी तरह भाग कर दिल्ली से धनबाद आ गया और भटकते हुए गल्फरबाड़ी पहुंच गया. समिति सदस्य शंकर रवानी ने बताया कि बालक सिलीगुड़ी, बंगाल का रहने वाला है.
इसलिए बाल कल्याण समिति, सिलीगुड़ी से संपंर्क किया जा रहा है. बच्चे को बंगाल भेजा जायेगा. मामला काफी गंभीर है, बच्चे ने बेचने का आरोप लगाया है. इस मामले को बंगाल स्थानांतरित किया जायेगा. मौके पर समिति अध्यक्ष अनिल सिंह, धनंजय प्रसाद महतो, पूनम कुमारी आदि थीं.
राजगंज का किशोर लापता : इधर समिति से राजगंज निवासी अनूप कुमार चौरसिया ने अपने 17 वर्षीय पुत्र को खोजने की गुहार लगायी है. कहा कि पुत्र 20 अगस्त से लापता है. वह अपने दोस्तों के साथ बागदाह बस्ती फुटबॉल खेलने की बात कह कर घर से निकला था और वापस घर नहीं पहुंचा.
बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने कहा कि 24 घंटे के अंदर अगर बालक का कोई पता नहीं चला तो थाना प्रभारी राजगंज से प्राथमिकी दर्ज करने को कहा जायेगा.