जीआरपी कांस्टेबल ने लगायी फांसी

धनबाद: धनबाद रेल जिला बल के कांस्टेबल लखीकांत प्रमाणिक (30) ने शनिवार की सुबह हिल कॉलोनी में डीएसपी बिनोद महतो के घर के पीछे आवास में फांसी लगाकर अात्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही एसआरपी एचपी जनार्दनन व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. डीसी ए दोड्डे को घटना की जानकारी दी गयी. कार्यपालक दंडाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 10:57 AM
धनबाद: धनबाद रेल जिला बल के कांस्टेबल लखीकांत प्रमाणिक (30) ने शनिवार की सुबह हिल कॉलोनी में डीएसपी बिनोद महतो के घर के पीछे आवास में फांसी लगाकर अात्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही एसआरपी एचपी जनार्दनन व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. डीसी ए दोड्डे को घटना की जानकारी दी गयी. कार्यपालक दंडाधिकारी रामप्रवेश की मौजूदगी में शव को उतारा गया. इस संबंध में डीएसपी के बॉडी गार्ड हवलदार मंटू तिग्गा के बयान पर धनबाद थाना में मामला दर्ज किया गया है.
मृतक धनबाद जिला के तिसरा थाना अंतर्गत चांदकुइयां का रहने वाला था. नेपाल प्रमाणिक के तीन पुत्रों में वह दूसरे नंबर पर था. उसकी शादी 2014 में बोकारो जिला के तुपकाडीह निवासी प्रतिमा देवी (पोषण सखी) से हुई थी. उसे दो साल का एक पुत्र प्रिंस है.
दो सहकर्मियों के साथ रहता था
पुलिस ने बताया कि लखीकांत ने 29 जून को धनबाद जीआरपी में योगदान दिया था. इसके पहले वह होमगार्ड था. वह डीएसपी आवास के पीछे आउट हाउस में रहता था. उसके साथ डीएसपी का बॉडीगार्ड मंटू तिग्गा और निरंजन मांझी सोरेन भी रहता था. कई जवानों ने बताया कि उसका इलाज चल रहा था. गुरुवार को इसके पिता आये थे और डॉक्टर से जांच भी करायी.
मंटू तिग्गा ने पुलिस को बताया कि सुबह में नहा-धोकर हम तीनों बैरक के बगल में नाश्ता करने निकल गये. अचानक वहां से लखीकांत निकल गया. हम लोग नाश्ता कर लौटें तो देखा कि वह आवास की छत में लगी लकड़ी में गमछे से झूल रहा है. उसने चौकी के ऊपर कुर्सी रख गले में गमछा बांधा और कुर्सी हटा दी.
गांव में पसरा मातम : बलियापुर. जीआरपी जवान लक्खीकांत प्रमाणित का शव शनिवार की रात पैतृक गांव गोलमारा पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. पति का शव देखते ही पत्नी प्रतिमा देवी दहाड़ मारकर रोने लगी. पिता नेपाल प्रमाणिक, मां एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर पाकर काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
उठ रहे सवाल भी
कुछ लोग आत्महत्या पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि मृतक पैर चौकी से सटा हुआ था. जब सुबह तक सब कुछ ठीक था तो अचानक नौ बजे सुबह आकर उसने फांसी क्यों लगायी? कुछ लोग पारिवारिक विवाद व मृतक के डिप्रेशन में होने की बात भी कह रहे हैं.
प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी.
एचपी जनार्दनन, एसआरपी, धनबाद

Next Article

Exit mobile version