मुनीडीह में माइनिंग सरदार के धर सीबीआइ छापा
धनबाद-पुुटकी. पश्चिमी झरिया क्षेत्र की मुनीडीह कोलियरी में कार्यरत मुनीडीह शास्त्री नगर निवासी माइनिंग सरदार अर्जुन कुमार के घर शनिवार की सुबह सीबीआइ का छापा पड़ा. सीबीआइ की टीम ने घर को बाहर से घेर लिया और सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे तक तलाशी ली. टीम कई तरह के कागजात अपने साथ ले […]
धनबाद-पुुटकी. पश्चिमी झरिया क्षेत्र की मुनीडीह कोलियरी में कार्यरत मुनीडीह शास्त्री नगर निवासी माइनिंग सरदार अर्जुन कुमार के घर शनिवार की सुबह सीबीआइ का छापा पड़ा. सीबीआइ की टीम ने घर को बाहर से घेर लिया और सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे तक तलाशी ली. टीम कई तरह के कागजात अपने साथ ले गयी.
फर्जी सर्टिफिकेट का मामला : सूत्रों ने बताया कि बीसीसीएल में छह-सात साल पहले माइनिंग सरदार की नियुक्ति निकाली गयी थी. उसी नियुक्ति में अर्जुन बहाल हुए थे और उस समय से मुनीडीह कोलियरी में कार्यरत है. सीबीआइ को किसी ने शिकायत की है कि अर्जुन ने फर्जी सर्टिफिकेट जमा कर नौकरी पायी है.
इसी शिकायत पर टीम उनके घर पहुंची. सीबीआइ ने अर्जुन से उनकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर अन्य तरह के कागजात खंगाले और कई तरह की जानकारी ली. इस दौरान पूरी कॉलोनी में भीड़ जमा हो गयी. जबकि अर्जुन ने कुछ भी बताने से इनकार किया.