त्योहारों के दौरान उपद्रवियों से सख्ती से निबटें : सीएस

धनबाद: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने त्योहारों के दौरान उपद्रवियों से सख्ती से निबटने का आदेश दिया है. साथ ही बकरीद, दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के दौरान सौहार्द बना रहे, इसके लिए सभी एहतियाती कदम उठाने को कहा है. शनिवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. वीसी में डीजीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 10:58 AM
धनबाद: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने त्योहारों के दौरान उपद्रवियों से सख्ती से निबटने का आदेश दिया है. साथ ही बकरीद, दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के दौरान सौहार्द बना रहे, इसके लिए सभी एहतियाती कदम उठाने को कहा है. शनिवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. वीसी में डीजीपी डीके पांडेय ने भी कई निर्देश दिये.
धनबाद से डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, ग्रामीण एसपी आशतोष शेखर मौजूद थे. सीएस ने सभी जिलों से त्योहारों को ले कर तैयारियों की जानकारी ली. दो सितंबर को बकरीद है. जबकि 21 से 30 सितंबर तक दुर्गा पूजा एवं एक अक्तूबर को मुहर्रम है. दशहरा के साथ मुहर्रम भी पड़ने से प्रशासनिक महकमा टेंशन में है. सीएस एवं डीजीपी ने कहा कि हर स्तर पर शांति समिति की बैठक हो. संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाये. किसी को भी विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
हर वर्ग के लोगों का सहयोग लेंगे : डीसी
डीसी ने कहा कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी वर्ग के लोगों का सहयोग लिया जायेगा. धनबाद के लोग शांतिप्रिय हैं. प्रशासन की तरफ से भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. बकरीद को ले कर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version