आइआइटी आइएसएम स्टूडेंट्स का रहा दबदबा

धनबाद: अधिकांश इवेंट में आइआइटी आइएसएम संस्थान के स्टूडेंट्स अव्वल रहे. अंतिम दिन दो तरह के क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें एक सामान्य क्विज एवं दूसरा माइनिंग संबंधी क्विज था. सुबह में प्लेसमेंट फीवर के दूसरे राउंड में जीडी और इंटरव्यू हुआ. इसमें उन स्टूडेंट्स को तैयारी करायी जाती है जिन्हें साक्षात्कार को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 10:18 AM
धनबाद: अधिकांश इवेंट में आइआइटी आइएसएम संस्थान के स्टूडेंट्स अव्वल रहे. अंतिम दिन दो तरह के क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें एक सामान्य क्विज एवं दूसरा माइनिंग संबंधी क्विज था. सुबह में प्लेसमेंट फीवर के दूसरे राउंड में जीडी और इंटरव्यू हुआ. इसमें उन स्टूडेंट्स को तैयारी करायी जाती है जिन्हें साक्षात्कार को लेकर हिचक महसूस होती है.

माइनिंग संबंधी इवेंट सर्वेइंग में भी कई स्टूडेंट्स ने अपनी बुद्धिमता का प्रदर्शन किया. इसमें हर स्टूडेंट को एक समस्या दी गयी, जिसका सर्वे करने करने के बाद समझ कर उसका समाधान खोजने को कहा गया. इसी तरह इंडस्ट्रियल डिजाइन प्रॉब्लम में रियल लाइफ प्रॉब्लम बेस्ड मॉडल बनाने को कहा गया था. इसके अलावा भी कई इवेंट हुए. शाम को गोल्डेन जुबली लेक्चर थिएटर में एचओडी वीएमएसआर मूर्ति ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया. मौके पर फैकल्टी एडवाइजर डॉ धीरज कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

अंतिम दिन हुए इवेंट : टोपोग्राफिया (प्रीलिम्स) जीजेएलटी में, माइनिंग क्विज (फाइनल) जीजेएलटी, पोस्टर प्रेजेंटेशन सेमिनार हॉल में, जेनरल क्विज जीजेएलटी में, प्लेसमेंट फीवर जीजेएलटी एवं टोपोग्राफिया का आयोजन सर्वे ग्राउंड में किया गया.
इनकी अहम भूमिका : आदित्य कुमार पांडा, ऋषभ गुर्जर, आशुतोष कनोरिया, हितेश बंसल, शिखर सिंह, आदित्य यादव, विक्रांत वर्मा, संदीप कुमार, विशाल जैन आदि.
इन संस्थानों की टीमों ने लिया हिस्सा : आइआइटी बीएचयू, आइआइटी खड़गपुर, आइआइटी रायपुर, आदर्श कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, आइआइइएसपी शिवपुर, एनआइटी राउरकेला, आइआइटी आइएसएम, धनबाद आदि.

Next Article

Exit mobile version