टुंडी में कमल खिलाने में जुट जायें कार्यकर्ता : राज सिन्हा

टुंडी: टुंडी विधानसभा क्षेत्र स्तरीय दो दिवसीय दीन दयाल उपाध्याय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को शुरू हुआ. उद्घाटन विधायक राज सिन्हा ने टुंडी स्थित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में किया. शिविर में मिशन 2019 में जुट जाने का आह्वान किया गया. कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराने की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 11:02 AM
टुंडी: टुंडी विधानसभा क्षेत्र स्तरीय दो दिवसीय दीन दयाल उपाध्याय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को शुरू हुआ. उद्घाटन विधायक राज सिन्हा ने टुंडी स्थित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में किया. शिविर में मिशन 2019 में जुट जाने का आह्वान किया गया. कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराने की बात कही गयी. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि टुंडी के कार्यकर्ता अगले चुनाव में सीट को अपनी झोली में लाने में जुट जायें. काम केंद्र व राज्य सरकार कर रही है, इसका लाभ पार्टी को दिलाने में लग जायें. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि संगठन ही पार्टी का मूल आधार है.
कार्यकर्ताओं के बल पर ही पार्टी आज मजबूत स्थिति पर पहुंची है. कार्यकर्ता अनुशासन के साथ काम करते रहे. पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद लाटा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास व विकास पर प्रकाश डाला. मौके पर संजय झा, सांसद प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो, गोपाल पांडेय, संजीव कुमार मिश्रा, टुंडी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सिंह, पूर्वी टुंडी अध्यक्ष समीर साव, दिनेश साव, पंसस कुमार पंकज मंडल, खिरोधर मंडल, मंजूर मंडल, सागर ओझा, सुनील साव समेत अन्य उपस्थित थे. समापन सत्र में मंगलवार को सांसद रवींद्र कुमार पांडेय अपनी बातों को कार्यकर्ता के समक्ष रखेंगे.
झरिया में प्रशिक्षण शिविर आज से : झरिया. अग्रसेन भवन झरिया में मंगलवार से भाजपा विधानसभा का दो दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण शिविर होगा. नगर अध्यक्ष दिलीप भारती ने कहा कि सोमवार को प्रशिक्षण का पंजीकरण किया गया. मंगलवार को भाजपा के इतिहास, विधानसभा समस्या, सूचना तकनीक का उपयोग, चुनाव प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सोशल मीडिया आदि पर चर्चा की जायेगी. मौके पर विष्णु त्रिपाठी, स्वरूप भट्टाचार्य, अनिल सिंह, अखिलेश सिंह, उमेश यादव, दिलीप आडवाणी, किशन यादव, बाबू जैना, राजाराम पासवान, उपेंद्र विश्वकर्मा, तरुण राय, कौशल सिंह, रवि रवानी आदि थे.
सिंदरी का प्रशिक्षण आज से गोविंदपुर में : गोविंदपुर. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपाइयों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से अग्रसेन भवन गोविंदपुर में शुरू होगा. सफल बनाने में प्रदेश सदस्य धरनीधर मंडल, जिला मंत्री मोहन कुंभकार,पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रतिरंजन गिरि, पूर्वी गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष अमरदीप सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष विश्वनाथ पाल, अमृत दास आदि लगे हुए हैं.
रात में पहुंचे प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख
पार्टी के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र भी रात में शिविर में शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार समेत अन्य टिप्स कार्यकर्ताओं को दिया.

Next Article

Exit mobile version