उपद्रवियों के साथ सख्ती से पेश आयें : एसएसपी

धनबाद: एसएसपी मनोज रतन चोथे ने बकरीद, दुर्गापूजा व मुहर्रम के मद्देनजर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पुलिस ऑफिस में सोमवार को डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदारों की बैठक में उन्होंने कहा है कि विवाद पैदा करने वाले व सौहार्द बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से पेश आयें. चिह्नित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 11:04 AM
धनबाद: एसएसपी मनोज रतन चोथे ने बकरीद, दुर्गापूजा व मुहर्रम के मद्देनजर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पुलिस ऑफिस में सोमवार को डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदारों की बैठक में उन्होंने कहा है कि विवाद पैदा करने वाले व सौहार्द बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से पेश आयें. चिह्नित लोगों के खिलाफ दप्रंस की धारा 107 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा करें.
एसएसपी ने पुलिस अफसरों से कहा कि क्षेत्र में लोगों के संपर्क में रहें. किसी तरह की अफवाह से बचने के लिए लोगों को प्रेरित करें. त्योहार के दौरान उन जगहों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है जहां पूर्व में विवाद हो चुके हैं.

बैठक में थानेदारों को सड़क दुर्घटना के केस में फार्म भरने का भी प्रशिक्षण दिया गया. बैठक में एसपी पीयूष पांडेय, आशुतोष शेखर, डीएसपी मुकेश कुमार महतो, रामचंद्र राम, अशोक कुमार तिर्की, प्रमोद केशरी, वाहमन टूटी समेत सभी इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थेे.

Next Article

Exit mobile version