13 से शुरू होगी वाहनों की धर-पकड़
धनबादः लोकसभा चुनाव के लिए इस बार जिला प्रशासन दो चरणों में वाहनों की धर-पकड़ करेगा. पहले चरण के लिए 13 अप्रैल से वाहन लिये जायेंगे. जबकि दूसरे चरण के लिए 20 अप्रैल से यह काम शुरू होगा. इस बार धनबाद जिले में लोकसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है. गिरिडीह लोकसभा सीट के […]
धनबादः लोकसभा चुनाव के लिए इस बार जिला प्रशासन दो चरणों में वाहनों की धर-पकड़ करेगा. पहले चरण के लिए 13 अप्रैल से वाहन लिये जायेंगे. जबकि दूसरे चरण के लिए 20 अप्रैल से यह काम शुरू होगा. इस बार धनबाद जिले में लोकसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है. गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए मतदान 17 अप्रैल को होगा.
इस सीट का दो विधानसभा क्षेत्र टुंडी एवं बाघमारा धनबाद जिले में पड़ता है. दोनों चरणों के चुनाव के लिए लगभग 1200 वाहनों की जरूरत पड़ेगी. वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी रवि राज शर्मा के अनुसार जिले के दो हजार वाहन मालिकों को गाड़ी जमा करने के लिए नोटिस दिया गया है. पहले चरण के लिए जो वाहन पकड़े जायेंगे उन्हें 17 अप्रैल को छोड़ दिया जायेगा.
इन वाहनों को दूसरे चरण के चुनाव में नहीं लगाया जायेगा. यानी एक वाहन को पांच दिनों के लिए ही पकड़ा जायेगा तथा सभी को पांच दिन का किराया दिया जायेगा. दूसरे चरण के लिए वाहन 20 से 24 अप्रैल तक के लिए लिया जायेगा. पहले चरण के लिए वाहन बाघमारा कॉलेज में जमा करने को कहा गया है. जबकि दूसरे चरण के लिए गोल्फ मैदान में जमा होगा.