क्राइम ब्यूरो का अफसर बन बस से माल उतार ले गये

धनबादः क्राइम ब्यूरो का फरजी अधिकारी बनकर जी ट्रेवेल्स नामक बस से काटरून में भरे कंप्यूटर पार्ट्स उतार कर ले गये. घटना एक अप्रैल की है. पुराना बाजार निवासी शाहिद इमरान ने धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. झरिया सब्जी बगान निवासी शंभु प्रसाद कुशवाहा व रांची मेन रोड अंजुमन प्लाजा निवासी हरिहर प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2014 6:39 AM

धनबादः क्राइम ब्यूरो का फरजी अधिकारी बनकर जी ट्रेवेल्स नामक बस से काटरून में भरे कंप्यूटर पार्ट्स उतार कर ले गये. घटना एक अप्रैल की है. पुराना बाजार निवासी शाहिद इमरान ने धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. झरिया सब्जी बगान निवासी शंभु प्रसाद कुशवाहा व रांची मेन रोड अंजुमन प्लाजा निवासी हरिहर प्रसाद सिन्हा को नामजद किया गया है. एसआइ योगेंद्र को मामले का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है.

क्या है आरोप : शाहिद ने धनबाद से रांची जा रही जी ट्रेवेल्स नामक बस में एक अप्रैल की सुबह बरटांड़ स्थित बस स्टैंड में माल लोड कर कंडक्टर व खलासी के हवाले कर दिया. फोन से कंडक्टर ने सूचना दी कि एसपी कुशवाहा व हरिहर सिन्हा रंगाटांड़ में बस रोकवा माल उतार दिल्ली नंबर की इंिडका कार से ले गये. दोनों ने अपने को क्राइम ब्यूरो का अधिकारी बता कार्ड भी दिखाया. कार्टून में 50 माउस, 50 कीबोर्ड, 20 टोनर कार्टेज , 20 एचपी कार्टेज, 10 मदर बोर्ड, आठ रैम, पांच टोनर लेजर व अन्य पार्ट्स थे.

Next Article

Exit mobile version