0-पापा के सपनों को साकार करने में लगे हैं बच्चे

0-पापा के सपनों को साकार करने में लगे हैं बच्चेधनसार झा कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार अपने बच्चों को क्रिकेटर बनाना चाहते हैं. उनको तीन बेटी व एक बेटा है. पिता चाहते हैं कि उनकी दो बेटी व एक बेटा क्रिकेटर बने. बच्चे भी पिता का सपना पूरा करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 12:00 AM

0-पापा के सपनों को साकार करने में लगे हैं बच्चेधनसार झा कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार अपने बच्चों को क्रिकेटर बनाना चाहते हैं. उनको तीन बेटी व एक बेटा है. पिता चाहते हैं कि उनकी दो बेटी व एक बेटा क्रिकेटर बने. बच्चे भी पिता का सपना पूरा करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. बड़ी बेटी इशू कुमारी अभी धनबाद क्रिकेट टीम की सदस्य है. जबकि भाई शूरवीर चंद्रा व निशु कुमारी भी डीसीए में खेलती है. इशू ने बताया कि इसके पिता बीसीसीएल में कार्यरत हैं और बस्ताकोला में लॉडस क्लब भी चलाते हैं. पिता भी अपने जमाने में क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन वह रणजी या अन्य बड़े मुकाम तक नहीं पहुंच पाये. झारखंड महिला क्रिकेट कैंप में हिस्सा : इशू ने वर्ष 2017 में झारखंड महिला स्टेट क्रिकेट कैंप बोकारो में हिस्सा लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इसके आधार पर सेलेक्टर चयन प्रक्रिया शुरू करेंगे. यदि सब कुछ अच्छा रहा तो इशू भी झारखंड महिला टीम में खेलती नजर आयेगी.

Next Article

Exit mobile version