गौतम को भी समाज से मिला मदद का भरोसा
धनबाद. जिप अध्यक्ष के पड़ोसी गौतम दसौंधी रोजी-रोजगार और सुरक्षा की गारंटी के लिए सोमवार को सपरिवार धनबाद की खाक छान रहा था. उसने कहा कि आज वह अपने परिवार के साथ रणधीर वर्मा चौक पर आत्मदाह करने आया था, लेकिन समाज के लोगों के समझाने पर उसने फैसला बदल लिया और कंबाइड बिल्डिंग से […]
धनबाद. जिप अध्यक्ष के पड़ोसी गौतम दसौंधी रोजी-रोजगार और सुरक्षा की गारंटी के लिए सोमवार को सपरिवार धनबाद की खाक छान रहा था. उसने कहा कि आज वह अपने परिवार के साथ रणधीर वर्मा चौक पर आत्मदाह करने आया था, लेकिन समाज के लोगों के समझाने पर उसने फैसला बदल लिया और कंबाइड बिल्डिंग से ही लौट गया.
यहां समाज के अध्यक्ष विद्या सागर भट्ट, प्रखंड अध्यक्ष रामा कांत सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उसे मदद का भरोसा दिया. कहा गया कि डीसी को ज्ञापन दिया जायेगा और जिप अध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई के लिए धरना – प्रदर्शन किया जायेगा. समाज के लोग एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे.
समाहरणालय की सुरक्षा बढ़ायी गयी : सोमवार को समाहरणालय में हुई मारपीट के बाद आज डीसी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. मंगलवार को समाहरणालय में एक सेक्शन अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी. जबकि पहले से ही एक सेक्शन फोर्स तैनात था. साथ ही आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही थी. संदिग्धों की जांच भी की गयी. दर्जन भर सशस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनाती के अलावा होमगार्ड जवान भी लगाये गये हैं. सीसीटीवी कैमरा भी दुरुस्त कराया गया है. धनबाद थाना की पेट्रोलिंग पार्टी को भी समाहरणालय में गश्त करने को कहा गया है.