भूमिगत आग से डेढ़ करोड़ की मशीन खाक
झरिया/बस्ताकोला: बस्ताकोला क्षेत्र की राजापुर परियोजना के एल फाइव पैच में मंगलवार की सुबह भूमिगत आग की चपेट में आकर डेढ़ करोड़ की मशीन राख हो गयी. इस दौरान ऑपरेटर ने किसी तरह मशीन से कूद कर अपनी जान बचायी. प्रबंधन के अनुसार उत्पादन फेस में अत्यधिक भूमिगत आग होने से मशीन राख हो गयी. […]
झरिया/बस्ताकोला: बस्ताकोला क्षेत्र की राजापुर परियोजना के एल फाइव पैच में मंगलवार की सुबह भूमिगत आग की चपेट में आकर डेढ़ करोड़ की मशीन राख हो गयी. इस दौरान ऑपरेटर ने किसी तरह मशीन से कूद कर अपनी जान बचायी.
प्रबंधन के अनुसार उत्पादन फेस में अत्यधिक भूमिगत आग होने से मशीन राख हो गयी. घटना सोमवार की रात पाली में सुबह करीब चार बजे उस वक्त घटी जब कंपनी की वोल्वो हिटैची (इएक्स-0467) राम मशीन फेस में ओबी उत्पादन में लगी हुई थी. उसी दौरान उसमें आग लग गयी.
चारों ओर आग से घिरे ऑपरेटर नरेश शर्मा ने मशीन से कूद कर जान बचायी. घटना की सूचना कंपनी अधिकारियों दी गयी. जब तक फायर ब्रिगेड टीम पहुंचती, मशीन का इंजन समेत अधिकांश पार्ट्स खाक हो चुके थे. कंपनी प्रबंधक संदीप दास ने बताया कि जिस मशीन में आग लगी है, उसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है. आग से कंपनी को करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ है.