मुनीडीह में पकड़ा गया फर्जी प्रमोशन लेटर
पुटकी: वेस्टर्न झरिया एरिया मुनीडीह में फर्जी तरीके से चार कर्मियों का प्रमोशन ऑर्डर जारी करने का मामला सामने आया है. क्षेत्रीय प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एरिया पर्सनल मैनेजर यूके दूबे के फर्जी हस्ताक्षर कर क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत कुछ कर्मियों ने 12.04.13 को एक पत्र के माध्यम से नेपाल मिश्र (लोहा […]
पुटकी: वेस्टर्न झरिया एरिया मुनीडीह में फर्जी तरीके से चार कर्मियों का प्रमोशन ऑर्डर जारी करने का मामला सामने आया है. क्षेत्रीय प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एरिया पर्सनल मैनेजर यूके दूबे के फर्जी हस्ताक्षर कर क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत कुछ कर्मियों ने 12.04.13 को एक पत्र के माध्यम से नेपाल मिश्र (लोहा पट्टी कोलियरी, बीएन पांडे (लोहापट्टी कोलियरी), प्रमोद सिंह (मुनीडीह प्रोजेक्ट) एवं विजय कुमार झा (मुनीडीह) टेलीफोन एक्सचेंज का प्रमोशन लेटर जारी कर दिया.
लोहापट्टी पीओ के पत्र से खुलासा : गनीमत रही कि लोहापट्टी के परियोजना पदाधिकारी एमसी खान की नजर पत्र पर किये गए हस्ताक्षर पर पड़ गयी. इसके बाद उन्होंने एरिया पर्सनल मैनेजर को पत्र लिख कर डिपार्टमेंट प्रमोशन ऑर्डर के संबंध में अवगत कराने को कहा. बताया जाता है कि मामले के सूत्रधारों ने चारों कर्मियों को अलग-अलग लेटर निर्गत किया था. जबकि अमूमन ऐसे मामलों में आदेश संयुक्त रूप से निर्गत होता है. लोहापट्टी के दोनों कर्मी पत्र मिलने के बाद संबंधित अधिकारी के पास पहुंचे जहां फर्जी प्रोमोशन पत्र का खुलासा हो गया.
दोषियों पर होगी कारवाई : जीएम
महाप्रबंधक एके दत्ता ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है कि दो कर्मियों को शो काज किया गया है. उन्होंने जांच के लिए कमेटी गठन करने की भी बात कही. श्री दत्ता ने कहा कि फर्जी प्रमोशन का मामला काफी गंभीर है. जांच में दोषी पाये जाने पर कंपनी के नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि और भी शिकायत मिली है. जांच करायी जाएगी.
उच्चस्तरीय जांच हो : एके सहाय
दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के जोनल अध्यक्ष एके सहाय ने फर्जी प्रमोशन मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कतिपय अधिकारी मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रहे है. जरूरत पड़ी तो मामले को न्यायालय के समक्ष जायेंगे.