शटर तोड़ 80 हजार की चोरी
केंदुआ : गुरुवार की देर रात केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआपुल पेट्रोल पंप के समीप दुकान का शटर तोड़ 200 नगदी, सोने के झुमके-2, अंगूठी-1, बाली-4, टॉप-2 सहित सिटी गोल्ड के जेवर चुरा ले गये. दुकान संचालक उदय वर्मा के अनुसार चोरी गये सामानों की कुल कीमत अस्सी हजार रुपये है. दुकानदार उदय ने केंदुआडीह […]
केंदुआ : गुरुवार की देर रात केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआपुल पेट्रोल पंप के समीप दुकान का शटर तोड़ 200 नगदी, सोने के झुमके-2, अंगूठी-1, बाली-4, टॉप-2 सहित सिटी गोल्ड के जेवर चुरा ले गये. दुकान संचालक उदय वर्मा के अनुसार चोरी गये सामानों की कुल कीमत अस्सी हजार रुपये है. दुकानदार उदय ने केंदुआडीह थाने में शिकायत दर्ज करायी है.