10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के घर-दुकान में चोरी

पुटकी : थाना क्षेत्र अंतर्गत करकेंद-कतरास मार्ग के करकेंद मोड़ स्थित श्याम मार्केट के जनरल स्टोर और घर में गुरुवार की रात चोरों ने नगदी, जेवरात समेत लगभग एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली. जनरल स्टोर के मालिक घनश्याम नारनोली ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर […]

पुटकी : थाना क्षेत्र अंतर्गत करकेंद-कतरास मार्ग के करकेंद मोड़ स्थित श्याम मार्केट के जनरल स्टोर और घर में गुरुवार की रात चोरों ने नगदी, जेवरात समेत लगभग एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली. जनरल स्टोर के मालिक घनश्याम नारनोली ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर दुकान के ऊपर अपने घर चला गया.

शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे जब उठा तो देखा कि दुकान की चाबी और मोबाइल वहां नही हैं, जहां प्रत्येक दिन रखता था. जब नीचे जाकर देखा तो दुकान खुली पड़ी थी और सारा सामान बिखरा हुआ था. गल्ले में रखे करीब 18 हजार रुपये और कुछ दुकान की महंगा सामान गायब था. तब तक पत्नी घर की अालमारी भी खुली होने की बात कहते हुए नीचे आयी.

जाकर देखा तो अलमारी में रखा नगद 30 से 40 हजार नगद समेत चार सोने की अंगूठी और एक सोने की चेन गायब थी. जबकि अालमारी में रखे सोने के पानी चढ़े जेवरों को हाथ तक नहीं लगाया था. चोरों ने टेबल पर रखे दो मोबाइल फोन और पेंट के पैकेट से ढाई सौ रुपये नगद ले गये. इधर घटना की सूचना पर पुटकी पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की.

सोते रहे दंपती, चोर करते रहे चोरी
चोरों ने पहले दुकान के समीप लगे मेन ग्रील का ताला तोड़ा और उसके बाद गली के रास्ते अंदर प्रवेश किया. फिर ऊपर कमरे में जाने के लिए बने सीढ़ी के सहारा लिया और कमरे तक पहुंचे. कमरे का एक दरवाजा गर्मी की वजह से खुला था. चोरों ने जिस बिस्तर पर नारनोली अपनी पत्नी खुशबू नारनोली और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ सोये थे, उस बिस्तर को उठाकर दुकान और अालमारी की चाबी निकाली होगी. पूरी अालमारी की तलाशी ली और नगदी और जेवर लेते हुए नीचे दुकान का ताला चाबी से खोला. फिर दुकान में अपना हाथ साफ करते हुए पीछे के दरवाजे से फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें