सुदामडीह : संडे हाजिरी को लेकर जीएम से वार्ता विफल

सुदामडीह: चासनाला सेल कोलियरी डिवीजन के सभी सेलकर्मी संडे हाजिरी को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय सभागार शनिवार देर रात प्रबंधन के साथ हुई वार्ता विफल हो गयी. कर्मी अपनी मांग पर अड़े रहे. वहीं प्रबंधन नियम का हवाला देकर संडे की हाजिरी नहीं देने की बात कही. कर्मियो का कहना था कि सेल कोलियरी का मैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 10:16 AM
सुदामडीह: चासनाला सेल कोलियरी डिवीजन के सभी सेलकर्मी संडे हाजिरी को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय सभागार शनिवार देर रात प्रबंधन के साथ हुई वार्ता विफल हो गयी. कर्मी अपनी मांग पर अड़े रहे. वहीं प्रबंधन नियम का हवाला देकर संडे की हाजिरी नहीं देने की बात कही. कर्मियो का कहना था कि सेल कोलियरी का मैन पावर सात सौ है.

पहले जो काम छह हजार कर्मी थे, वही काम अब सात सौ कर्मी करते हैं. प्रबंधन ने जुलाई से संडे की हाजिरी बंद कर दी है. शुरू में महाप्रबंधक से वार्ता में संडे देने पर सहमति बनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जीएम(पर्सनल) आर बोम्बा ने कहा कि संडे देने के नियम खत्म हो गया है. महाप्रबंघक से वार्ता की जानकारी उन्हें नहीं है. इस पर कर्मी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभागार से निकल कर नारेबाजी करने लगे. कहा कि यदि कल रविवार को हाजिरी नहीं मिलती है तो रेस्ट मनाया जायेगा.

सभी काम ठप रहेगा. वार्ता में डीजीएम सी चौधरी, श्रीराम बनर्जी व पीके सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार, कोलियरी मैनेजर पंकज मंडल,वरुण कुमार, कर्मी समीर मंडल, रामपदो गोराईं, दिलीप ओझा, वशिष्ठ सिंह, साधन ओझा, गिरीश सिंह, कार्तिक ओझा, शक्तिपो राम, नीरज तिवारी, रवि, मोती राम, सुनील सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version