नयी जिंदगी की आस लिये वेल्लोर रवाना हुआ कृष्णा

धनबाद : अप्लास्टिक एनिमिया से पीड़ित टुंडी निवासी कृष्णा टुडू आखिर कर नयी जिंदगी की उम्मीद लिये पीएमसीएच से (सीएमसी) वेल्लोर के लिए रवाना हुआ. शनिवार को कृष्णा के साथ उनकी साली रेवती टुडू, एक पड़ोसी धनबाद स्टेशन से अल्लपुजा एक्सप्रेस से 10.45 बजे रवाना हुए. कृष्णा को लेकर लगातार प्रभात खबर ने मुहिम चलाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 10:17 AM
धनबाद : अप्लास्टिक एनिमिया से पीड़ित टुंडी निवासी कृष्णा टुडू आखिर कर नयी जिंदगी की उम्मीद लिये पीएमसीएच से (सीएमसी) वेल्लोर के लिए रवाना हुआ. शनिवार को कृष्णा के साथ उनकी साली रेवती टुडू, एक पड़ोसी धनबाद स्टेशन से अल्लपुजा एक्सप्रेस से 10.45 बजे रवाना हुए. कृष्णा को लेकर लगातार प्रभात खबर ने मुहिम चलाया. इसका असर देखने को मिला कि लोग मदद को आगे आये. परिजनों ने प्रभात खबर का आभार जताया. कृष्णा के इलाज के लिए अस्पताल ने छह लाख रुपये एस्टीमेट दिया है.

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग से 2.5 लाख रुपसे असाघ्य रोग निधि के तहत अस्पताल को मुहैया कराये गये हैं. अागे की राशि के लिए परिजनों ने सिविल सर्जन कार्यालय में दोबारा आवेदन भी दिया है. सीएस ने लगभग पांच लाख रुपये मुहैया कराने की बात कही है.

इन लोगों ने की मदद : प्रभात खबर में कृष्णा की मरणासन्न हालत को लेकर प्रकाशित समाचार के बाद कई लोगों के हाथ बढ़े. उपायुक्त के आदेश पर रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से दस हजार, पुटकी बिजली विभाग के लोगों ने 31 सौ, टुंडी अंचल की ओर से वेल्लोर का टिकट, यौर्स संस्था की ओर से शिव शंकर चौबे ने पांच हजार, एक वरीय अधिवक्ता ने पांच हजार, एका गुप्त दान दाता ने 11 सौ रुपये प्रदान किया.
समाजसेवी अंकित ने निभायी जिम्मेदारी : कृष्णा टुडू को बीमार होने के बाद लगभग डेढ़ वर्ष तक समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने साये की तरह मदद की. डेढ़ वर्ष में कृष्णा को लगभग 80 यूनिट ब्लड चढ़ा है. इसमें 50 प्रतिशत ब्लड पीएमसीएच ने तो 50 प्रतिशत रक्तदान महादान के अंकित राजगढ़िया ने उपलब्ध कराये हैं. कुछ अन्य संस्थाओं ने भी सहयोग किया है.

Next Article

Exit mobile version