जमीन के नाम पर ठगी करने वाली महिला की पिटाई, हंगामा

धनबाद: हीरापुर हटिया मोड़ में शनिवार को दो महिलाओं में काफी नोकझोंक हुई. बात मारपीट तक पहुंच गयी. झोंटा-झोंटी व हंगामा देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया. पुलिस दोनों महिलाओं को लेकर धनबाद थाना आ गयी. मारपीट करने वाली महिला सुमित्रा देवी है, जो धनबाद थाना के पीछे बिजली कॉलोनी में रहती है और डीआरएम ऑफिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 10:18 AM
धनबाद: हीरापुर हटिया मोड़ में शनिवार को दो महिलाओं में काफी नोकझोंक हुई. बात मारपीट तक पहुंच गयी. झोंटा-झोंटी व हंगामा देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया. पुलिस दोनों महिलाओं को लेकर धनबाद थाना आ गयी. मारपीट करने वाली महिला सुमित्रा देवी है, जो धनबाद थाना के पीछे बिजली कॉलोनी में रहती है और डीआरएम ऑफिस के निकट चाय बेचती है, जबकि शिकार हुई महिला केंद्रीय अस्पताल में कार्यरत लक्ष्मी देवी है.

सुमित्रा ने पुलिस को बताया कि छह वर्षों पूर्व उसे जमीन दिलवाने के नाम पर इंद्रजीत कुमार रजक और लक्ष्मी शर्मा ने छह लाख 20 हजार रुपये लिये थे. इंद्रजीत रजक अपने को रेलवे कर्मचारी बताता था. बताया कि उस वक्त लक्ष्मी ने अपना नाम आरती बताया था. बोला था कि बारामुड़ी में जमीन देगी, मगर जिस दिन जमीन की रजिस्ट्री होने वाली थी, उसी दिन दोनों फरार हो गये. सुमित्रा के अनुसार वह उन्हें छह सालों से खोज रही थी. जैसे ही उसकी नजर आज पड़ी, उसे पकड़ लिया गया.

कभी आरती तो कभी लक्ष्मी बता रही थी नाम
पकड़ी गयी बीसीसीएलकर्मी लक्ष्मी शर्मा अपना नाम बार-बार बदल रही थी. वह अपना नाम कभी आरती तो कभी लक्ष्मी बता रही थी. उसका कहना था कि वह इंद्रजीत सरकार को नहीं जानती. बस एक-दो बार उससे मिली थी. जमीन उसी की थी. वह सिर्फ उसकी मदद कर रही थी. उसने कोई पैसा नहीं लिया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version