15 से पहले चौड़ा हो जायेगा झरिया पुल, काम शुरू

धनबाद : दुर्गापूजा को देखते हुए बैंकमोड़ से पुराना बाजार को जोड़ने वाला झरिया पुल का चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है. निगम के अधिकारियों की मानें तो 15 सितंबर से पहले ही इसे पूरा कर लिया जायेगा. नीचे पाइप के बाद ऊपर से कंक्रीट होगा. पहले से यहां 14-15 फीट की सड़क है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 10:18 AM
धनबाद : दुर्गापूजा को देखते हुए बैंकमोड़ से पुराना बाजार को जोड़ने वाला झरिया पुल का चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है. निगम के अधिकारियों की मानें तो 15 सितंबर से पहले ही इसे पूरा कर लिया जायेगा. नीचे पाइप के बाद ऊपर से कंक्रीट होगा. पहले से यहां 14-15 फीट की सड़क है. बगल में एक 20 फीट की सड़क और बनायी जायेगी. वहीं पुल के पास एक नीम का पेड़ है, इसे हटाने के लिए डीएफओ को लिखा गया है. बगल में अवैध दुकानों को भी हटने का नोटिस दिया गया है. काम रात-दिन किया जायेगा. चौड़ीकरण में लगभग 11 लाख खर्च किये जा रहे हैं. शुक्रवार की रात से ही निगम ने काम शुरू कराया है.
श्रद्धालुओं की होती है भारी भीड़ : पुराना बाजार में कई जगहों पर भव्य व ख्याति प्राप्त पूजा पंडाल बनाये जाते हैं. यहां पर दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं. डीएवी स्कूल ग्राउंड, पुराना बाजार, मनइटांड़, बरमसिया, तेतुलतल्ला, जोड़ाफाटक, शक्ति मंदिर आदि जगहों पर जाने का यह प्रमुख रास्ता है. पूरा में हजारों भक्तों का अवागमन होता है.
चेंबर ने किया था आंदोलन
झरिया पुल चौड़ीकरण को लेकर बैंक मोड़ व पुराना बाजार चेंबर ने दो दिवसीय धरना दिया था. जल्द पुल चौड़ीकरण का आश्वासन मिला था. लेकिन इस बीच दो माह बीच गये, फिर से चेंबर ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी. अब जाकर काम शुरू हुआ है. चौड़ीकरण होने से बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष सोहराब खान, सचिव अजय नारायण ने प्रसन्नता व्यक्त की है. झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव स्वरूप मंडल ने जिला चेंबर एवं नगर आयुक्त को साधुवाद है.

Next Article

Exit mobile version