कोयला भवन में हस्ताक्षर अभियान

धनबाद: मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए सोमवार को कोयला भवन में शपथ पत्र पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी. पहले ही दिन दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर कर मतदान करने का संकल्प लिया. कोयला भवन में कार्यरत मुख्य प्रबंधक उत्खनन जेपी ईश्वर का कहना था कि प्रजातंत्र में सहभागिता के लिए मुख्यालय में पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2014 10:08 AM

धनबाद: मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए सोमवार को कोयला भवन में शपथ पत्र पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी. पहले ही दिन दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर कर मतदान करने का संकल्प लिया.

कोयला भवन में कार्यरत मुख्य प्रबंधक उत्खनन जेपी ईश्वर का कहना था कि प्रजातंत्र में सहभागिता के लिए मुख्यालय में पहली बार हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. बड़ी संख्या में कर्मी व अधिकारी इस अभियान से जुड़ रहे हैं. निर्वाचन आयोग का यह कदम लोक तंत्र की गरिमा को बढ़ाने वाला है.

क्या है शपथ पत्र में
हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे, तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version