कैश मामले में व्यापारी संगठन रेस

धनबाद: पचास हजार रुपये से अधिक नगद ले कर चलने में व्यापारियों को हो रही परेशानी को ले कर व्यावसायिक संगठन हरकत में है. सोमवार को जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव शर्मा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में कैश ले कर चलने में व्यापारियों को हो रही परेशानी पर विस्तार से चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2014 10:09 AM

धनबाद: पचास हजार रुपये से अधिक नगद ले कर चलने में व्यापारियों को हो रही परेशानी को ले कर व्यावसायिक संगठन हरकत में है. सोमवार को जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव शर्मा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में कैश ले कर चलने में व्यापारियों को हो रही परेशानी पर विस्तार से चर्चा की गयी.

जिला प्रशासन से चुनाव आयोग एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में कार्रवाई करने की मांग की गयी. जल्द ही चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी से मिल कर अपना पक्ष रखेगा. बैठक में राजेश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, शिवाशीष, संजय लोधा, अशोक साव, अजय , विकास सहित कई सदस्य मौजूद थे.

एसपी से मिला मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड : दूसरी तरफ, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड का एक प्रतिनिधिमंडल आज एसपी हेमंत टोप्पो से मिला और व्यवसायियों से छिनतई की बढ़ती घटना पर रोक लगाने की मांग की. कहा अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. व्यापारियों ने चुनाव को लेकर रकम जब्त करने के मामले पर कहा कि चुनाव में धन के अवैध उपयोग के खिलाफ हैं. लेकिन, चेकिंग के नाम पर व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाये. प्रतिनिधिमंडल में संजीव अग्रवाल, कृष्णा, नंद लाल, संदीप अग्रवाल सहित कई सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version