सीएम कल बीआइटी में सेंटर ऑफ एक्सेलेंस का करेंगे उद्घाटन

सिंदरी. शिक्षक दिवस पर मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास बीआइटी सिंदरी में सेंटर ऑफ एक्सलेंस समेत आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज का बीआइटी सिंदरी से ऑनलाइन करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री बीआइटी सिंदरी में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सलेंस के अलावा पॉलिटेक्निक संस्थान भागा, निरसा, धनबाद, कोडरमा तथा धनबाद में स्थापित टेक्निकल स्कील डेवलपमेंट सेंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 10:33 AM

सिंदरी. शिक्षक दिवस पर मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास बीआइटी सिंदरी में सेंटर ऑफ एक्सलेंस समेत आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज का बीआइटी सिंदरी से ऑनलाइन करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली है.

मुख्यमंत्री बीआइटी सिंदरी में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सलेंस के अलावा पॉलिटेक्निक संस्थान भागा, निरसा, धनबाद, कोडरमा तथा धनबाद में स्थापित टेक्निकल स्कील डेवलपमेंट सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ राजकीय महिला पॉलिटेक्निक दुमका, मधुपुर पॉलिटेक्निक मधुपुर, गढ़वा पॉलिटेक्निक गढ़वा, चांडिल पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक जगन्नाथपुर, बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक सिमडेगा व राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा का उद्घाटन करेंगे. बीआइटी सिंदरी का सेंटर ऑफ एक्सलेंस आधुनिक संसाधनों से युक्त है.

सेंटर में विद्यार्थी ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स, कृषि आधारित संयत्र व कंप्यूटर आधारित विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. इसका निर्माण सिमेंस कंपनी द्वारा किया गया है. इसके अलावा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय पलामू, राजकीय पॉलिटेक्निक पलामू, बीआइटी सिंदरी में 300 बेड का छात्रावास, बीआइटी सिंदरी गेस्ट हाउस, कम्युनिटी सेंटर, प्लेसमेंट सेंटर व 300 बेड का महिला छात्रावास का शिलान्यास होगा. इस दौरान उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की मंत्री डॉ नीरा यादव, सांसद पीएन सिंह, विधायक फूलचंद मंडल, राज सिन्हा व ढुलू महतो, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे. बीआइटी के निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि तैयारी अंतिम चरण में है.

Next Article

Exit mobile version