झामुमो की बैठक में की गयी सरकार की आलोचना
महुदा: लोहापट्टी स्थित उउवि कुंजी में रविवार को झामुमो बाघमारा प्रखंड कमेटी की बैठक कार्तिक महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तेलमोच्चो जलापूर्ति योजना के तहत लोहापट्टी व तेलमोच्चो में नवनिर्माण पानी टंकी से भारी मात्रा में पानी रिसने पर चर्चा गुई. प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हर मोर्चे […]
महुदा: लोहापट्टी स्थित उउवि कुंजी में रविवार को झामुमो बाघमारा प्रखंड कमेटी की बैठक कार्तिक महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तेलमोच्चो जलापूर्ति योजना के तहत लोहापट्टी व तेलमोच्चो में नवनिर्माण पानी टंकी से भारी मात्रा में पानी रिसने पर चर्चा गुई. प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल है.
धौंस जमाकर जनता को लूटा जा रहा है. राज्य की जनता परेशान है. मौके पर प्रखंड सचिव नरेश महतो, वीरेंद्र पांडेय, आनंद गोस्वामी, शिव कुमार मुर्मू, संजय सिंह, आनंद सिंह, बैजनाथ रविदास, दुलाल चंद्र राय, दिलीप महतो, ज्योति महतो, तुलसी महतो, धनेश्वर देशवाली, रामेश्वर राय, उमेश महतो, नारायण महतो आदि उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता कार्तिक महतो ने किया एवं संचालन नरेश महतो ने किया.
लोहापट्टी पंचायत कमेटी का गठन
बैठक में लोहापट्टी पंचायत कमिटी का गठन किया गया. अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव महेश्वर महतो, उपाध्यक्ष नारायण महतो व रंजीत कुमार महतो, सचिव रामेश्वर महतो, सहसचिव विंदेश्वर महतो व बैजनाथ महतो का चयन किया गया.