धनबाद-बरवापूर्व. गोविंदपुर थाना अंतर्गत बरवापूर्व निवासी विक्की रवानी की पत्नी माया देवी (26) का कहना है कि उसके बाल अचानक कट गये. कटे बाल देखकर उसकी तबीयत खराब हो गयी. बाद में इलाज के लिए परिजनों ने उसे पीएमसीएच में भरती कराया. माया गर्भवती है. हालांकि डॉक्टरों ने महिला की स्थिति ठीक बताया. महिला को देखने अस्पताल में लोग जुट गये. माया के मायके निरसा से भी लोग आ गये.
बाल झाड़ रही थी, लगा कोई काट रहा है : माया की सास सौतो देवी ने बताया कि बहू की तबीयत खराब थी. उसे एक डॉक्टर के पास ले गयी थी. वहां से घर आयी. इसके बाद बहू अपने कमरे में जाकर बाल झाड़ने लगी. अचानक वह जोर से चिल्लाने लगी. दौड़कर मैं जब पहुंची तो पता चला कि उसका बाल कट गया है. नीचे कटा बाल गिरा है. बहू भी बेहोश हो गयी. काफी संख्या में गांव के लोग जुट गये. लेकिन किसने बाल काटा कुछ पता वहीं चला. इसके बाद गांव के एक अोझा ने मंत्र पढ़ कर पानी का छींटा दिया तो बहू को होश आया. यहां से एक क्लिनिक फिर पीएमसीएच पहुंची.
टीवी पर देखती थी चोटीकटवा की खबर : सास ने बताया कि बहू टीबी पर चोटीकटवा का समाचार देखती थी. इससे उसे काफी डर भी लगता था. लेकिन आज उसके साथ ही यह घटना हो गयी है. इससे परिवार के सदस्य भी काफी सकते में हैं. घर में करमा की पूजा थी. बेटी भी मायके से बरवापूर्व आयी थी.
