कोल शॉर्टेज मामले में पूर्व प्रभारी जीएम का प्रतिपरीक्षण
धनबाद : बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र के कुंइया ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट में कोयला कम पाये जाने के मामले की सुनवाई सोमवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत में हुई. अदालत में आरोपी बस्ताकोला क्षेत्र के पूर्व सीजीएम आरयू पांडेय, मैनेजर किशोर यादव, पूर्व प्रोजेक्ट ऑफिसर एसडी धुर्वा, पूर्व एरिया सर्वे ऑफिसर एसएस […]
धनबाद : बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र के कुंइया ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट में कोयला कम पाये जाने के मामले की सुनवाई सोमवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत में हुई. अदालत में आरोपी बस्ताकोला क्षेत्र के पूर्व सीजीएम आरयू पांडेय, मैनेजर किशोर यादव, पूर्व प्रोजेक्ट ऑफिसर एसडी धुर्वा, पूर्व एरिया सर्वे ऑफिसर एसएस सरकार व सर्वेयर अरविंद घोष हाजिर थे.
अदालत में साक्षी बस्ताकोला के पूर्व प्रभारी जीएम वीसी नायक ने गवाही दी. बचाव पक्ष की आेर से अधिवक्ता समर श्रीवास्तव ने प्रतिपरीक्षण किया. विदित हो कि वर्ष 2009 से अगस्त 2011 के बीच कुंइया ओपेन कास्ट कास्ट प्रोजेक्ट के बुक स्टॉक में 4 लाख 24 हजार 689 मिट्रिक टन कोयला कम पाया गया. जिसमें कंपनी को 46 करोड़ 39 लाख 76 हजार 979 रुपये का नुकसान हुआ.
संजय सिंह हत्याकांड में रामधीर की पेशी : कोयला व्यवसायी संजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सचींद्र कुमार पांडेय की अदालत में हुई. विनोद सिंह हत्याकांड में हजारीबाग सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे रामधीर सिंह की पेशी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये हुई. अदालत में अभियोजन की ओर से कोई गवाह प्रस्तुत नहीं किया गया. अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तिथि 11 सितंबर 17 मुकर्रर कर दी.
मारपीट में दो को मिली जमानत : झरिया कतरास मोड़ स्थित ट्रांसपोर्ट में घुस कर मारपीट करने के एक मामले की सुनवाई सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी मीस कुमारी जीव की अदालत में हुई. अदालत में आलोक सिंह व अभिषेक सिंह ने सरेंडर कर जमानत अर्जी दायर की. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता जावेद ने बहस की. अदालत ने उभय पक्षों की दलील सुनने के बाद जमानत दे दी.
विदित हो कि 9 सितंबर 13 को संजीव सिंह (विधायक) ने अपने समर्थकों के साथ कतरास मोड़ स्थित ट्रांसपोर्ट में जाकर मो शहजाद आलम के साथ मारपीट की थी.
जिप अध्यक्ष रोबिन गोरांई समेत छह बरी : नाजायज मजमा बनाकर रोजगार सेवक को बंधक बना कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी ऋतु कुजूर की अदालत ने जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोरांई, यासीन अंसारी, सागर गोराई, मो अनवर हुसैन, विपिन चंद्र मंडल व सपन कुमार मंडल को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. घटना 20 सितंबर 08 की है.
कुस्तौर ठेका घोटाले में पूर्व सिविल इंजीनियर समेत दो को बेल : करोड़ों के कुस्तौर ठेका घोटाले में आरोपित कुस्तौर के पूर्व सिविल इंजीनियर बीके ठाकुर व सीएमपीपी प्रमोद गुप्ता ने सोमवार को झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत में सरेंडर कर बंध पत्र दायर किया. अदालत ने उसे स्वीकृत कर लिया. दोनों को झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिली थी. विदित हो कि 31 जनवरी 13 को सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले का पर्दाफाश किया था.
महिमा चौधरी हमलाकांड में सुनवाई
अभिनेत्री महिमा चौधरी के काफिले पर हमला मामले में सुनवाई सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी मीस कुमारी जीव की अदालत में हुई. अदालत में आरोपी संतोष कुमार सिंह गैर हाजिर थे. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने प्रतिनिधित्व आवेदन दायर किया. ज्ञात हो कि वर्ष 2009 के विधान सभा चुनाव के दरम्यान महिमा चौधरी का रोड शो हुआ था. इसी दौरान कांग्रेस समर्थकों व भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. घटना के बाद भाजपा प्रत्याशी कुंती सिंह ने झरिया थाना में कांड संख्या 332/09 दर्ज कराया. केस के आइओ विशेश्वर नाथ पांडेय ने 22 जून 10 को चार्जशीट दायर किया. प्राथमिकी में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश सिंह (दिवंगत) व संतोष सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया.