रक्तदाता से उलझे ब्लड बैंक के कर्मी

धनबाद: पीएमसीएच में कर्मचारियों के व्यवहार से मरीज तो पीड़ित रहते ही थे, अब उनकी मदद को आये लोगों को भी दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल समाजसेवी अंकित राजगढ़िया पीएमसीएच में एक थैलेसिमिया पीड़ित बच्ची को खून देने गये थे. बच्ची के परिजन रक्त के लिए पूरे जिले का खाक छान चुके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 10:11 AM
धनबाद: पीएमसीएच में कर्मचारियों के व्यवहार से मरीज तो पीड़ित रहते ही थे, अब उनकी मदद को आये लोगों को भी दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल समाजसेवी अंकित राजगढ़िया पीएमसीएच में एक थैलेसिमिया पीड़ित बच्ची को खून देने गये थे. बच्ची के परिजन रक्त के लिए पूरे जिले का खाक छान चुके थे. अंकित मददगार बनकर आये.
तभी एक दूसरे थैलेसिमिया पीड़ित बच्चे को नर्स व कर्मी रक्त चढ़ाने जा रहे थे. डॉक्टर ने सौ एमएल रक्त लिखा था, लेकिन कर्मी पूरा 250 एमएल ब्लड चढ़ाने जा रहा था. अंकित ने कहा कि सौ एमएल ब्लड चढ़ाकर कर्मी बाकी ब्लड फेंक देते हैं. इसका विरोध किया तो आउटसोर्सिंग के एक कर्मचारी ने धक्का दे दिया. कहा कि जो उसकी मर्जी होगी वही करेगा. अंकित ने घटना की जानकारी अधीक्षक को भी दी.
दुर्व्यवहार के बावजूद 29वीं बार किया रक्तदान : अंकित के साथ कर्मचारी ने दुर्व्यवहार किया, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने रक्तदान किया. 28 वर्ष के अंकित ने 29वीं बार रक्तदान किया. अंकित मुहिम थैलेसिमिया नामक कार्यक्रम चला रहे हैं. इसके तहत लगभग सौ बच्चों को गोद लिया है. समय पर इन पीड़ित बच्चों को रक्त मुहैया कराते हैं. अंकित ने कहा कि मुश्किल से लोग रक्तदान करते हैं, लेकिन कर्मी इसे बेवजह बरबाद कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version