profilePicture

हिंदी देश की सर्वाधिक लोकप्रिय भाषा

धनबाद: हिंदी हमारे देश की सरलतम भाषा होने के साथ सबसे लोकप्रिय भी है. हम अपनी मातृभाषा के प्रयोग से खुद भी सहज रहते हैं और दूसरों को भी बेहतर तरीके से समझा सकते हैं. यह बातें बीसीसीएल वाशरी डिवीजन के महाप्रबंधक एम आलम ने कही.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 10:12 AM
धनबाद: हिंदी हमारे देश की सरलतम भाषा होने के साथ सबसे लोकप्रिय भी है. हम अपनी मातृभाषा के प्रयोग से खुद भी सहज रहते हैं और दूसरों को भी बेहतर तरीके से समझा सकते हैं. यह बातें बीसीसीएल वाशरी डिवीजन के महाप्रबंधक एम आलम ने कही.

वह सोमवार को कोयला भवन स्थित सभागार में आयोजित हिंदी टिप्पण, आलेखन, अनुवाद व निबंध प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने राजभाषा पखवारा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. कार्यालय के कार्यों में हिंदी का प्रयोग अधिक से अधिक करने की बात कही. प्रतियोगिता की शुरुआत में छायावादी साहित्यकार सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को श्रद्धांजलि दी गयी व उनके कृतित्व व व्यक्तित्व की जानकारी दी गयी. संचालन सहायक प्रबंधक (राजभाषा) उदयवीर सिंह ने किया.

इसमें करीब 30 प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी की. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक (विधि) डॉ केएस सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) एके जैन, उप प्रबंधक (सचिवीय) दीपक कुमार सिन्हा, उप प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह, वरिष्ठ अनुवादक श्याम नारायण सिंह, महेंद्र सिंह, यूएन तिवारी, इशानी, राजीव बोस, वंदना आदि की सराहनीय भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version