डीसी रेल लाइन के नीचे लगी आग की फिर से होगी जांच
धनबाद. कोयला मंत्रालय ने धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन की मौजूदा हालात पर रिपोर्ट तलब की है. रेल लाइन के अंदर आग है कि नहीं इसकी जांच कर 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. मंत्रालय के निर्देश पर डीजीएमएस सभागार में मंगलवार को दो अलग-अलग बैठक कर इस पर मशविरा किया. अधिकारियों ने नेताओं […]
धनबाद. कोयला मंत्रालय ने धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन की मौजूदा हालात पर रिपोर्ट तलब की है. रेल लाइन के अंदर आग है कि नहीं इसकी जांच कर 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. मंत्रालय के निर्देश पर डीजीएमएस सभागार में मंगलवार को दो अलग-अलग बैठक कर इस पर मशविरा किया. अधिकारियों ने नेताओं को बताया कि इसकी रिपोर्ट 15 दिनों में मंत्रालय को सौंप दी जायेगी.
बैठक की अध्यक्षता महानिदेशक पीके सरकार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विधायक ढुलू महतो, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी, बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय व डीजीएमएस के निदेशक सीआर कुमार आदि उपस्थित हुए. दूसरी बैठक में अधिकारियों के अलावा गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय, सांसद प्रतिनिधि कमलेश ओझा, भरत यादव के अलावा सीएमपीडीआइ, सिंफर, रेलवे, आइआइटी आइएसएम व डीजीएमएस के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में डीसी रेलवे लाइन पर परिचालन व उसके बेहतर विकल्प को लेकर मंथन किया गया. तीन घंटे तक चली इस उच्चस्तरीय बैठक में धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन पर चर्चा की गयी. जांच रिपोर्ट डीजीएमएस द्वारा 15 दिनों के अंदर कोयला मंत्रालय को सौंपी जायेगी.
बोले सांसद रवींद्र पांडेय : सांसद रवींद्र पांडेय ने कहा कि रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं. पांच वर्ष पहले की रिपोर्ट पर बगैर समझे-बुझे व वर्तमान स्थिति का पता लगाये लाइफ-लाइन को बंद कर दिया गया है. कहा कि आग है, लेकिन आग को बुझाने का प्रयास आज तक क्यों नहीं किया गया है. ऐसे में उन दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई कराने की मांग की जायेगी.